August 09, 2025
Hindi Hindi

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के तत्वाधान में ग्राम धौराभाठा में निगमित पर्यावरण उत्तरदायित्व सीईआर की जन सुनवाई में घोषित निर्माण कार्य सम्पन्न किया गया। इसके तहत लगभग 10.00 लाख रूपए की लागत से हाई स्कूल प्रांगण में बाउंड्रीवाल निर्माण एवं लगभग 7.75 लाख रूपए की लागत से 2 अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया गया।
बीएसपी द्वारा ग्राम धौराभाठा में सीएसआर के इस कार्य का लोकार्पण एवं हस्तांतरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा, डी एन करण तथा विषेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सी.एस.आर., शिवराजन ने इन सीएसआर कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्य अतिथि डी एन करण ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आसपास के रहवासियो के सुख-दु:ख में सहभागी बनते हुए, आदर्श इस्पात गावों के विकास में सदैव तत्पर रहती है, एवं जन सामान्य को इन कार्यों को अपना समझ कर सहेज कर रखना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमति मेहतरीन बाई शिवहरे, ग्राम सचिव महेंद्र कुमार साहू, उप सरपंच श्रीमती राजेश्वरी चंद्राकर, प्राचार्य, जी एल सहारे एवं शाला समिति अध्यक्ष जोहन साहु उपस्थित थे। इस लोकार्पण समारोह में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक ने किया।
इस अवसर पर सीएसआर विभाग, पर्यावरण विभाग, नगर सेवाएं विभाग के सुनील चौरसिया, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती अनीता श्रीकुमार, के के वर्मा, फजल, बुधे लाल, तथा पंच एवं पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे। सरपंच और ग्रामीणजनों ने इस निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र का आभार प्रकट किया ।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम,निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी के मार्गदर्शन में लोक कर्म शाखा और तोड़ू दस्ते ने आज बुधवार को वार्ड 49 विधुत नगर निवासी जगमोहन सिन्हा द्वारा सड़क क्षेत्र पर एंगल लगाकर तार फेंसिंग अतिक्रमण किया गया था। और वार्ड 54 पोटिया कला पुरानी बस्ती तालाब के सामने श्रीमती आरती साहू द्वारा सड़क क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल एवं अन्य साम्रगी रखकर अतिक्रमण किया गया है,जिससे सड़क क्षेत्र बाधित हो रहा था। पोटिया कला क्रांति चौक,पुरानी बस्ती शत्रुघन साहू द्वारा सड़क क्षेत्र शासकीय भूमि पौधे,इट पत्थर रखकर सेप्टिक टैंक बाथरूम का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था जिसको निगम ने अतिक्रमण हटाया। बोरसी धनोरा रोड विवान कपियर्स शॉप के बगल में अतिक्रमण कत्र्ता नवीन सिंह द्वारा स्थित शासन की रिक्त भूमि टिन शेड लगाकर भूमि का उपयोग किया जा रहा था जिसको तोडऩे गई।
अतिक्रमण कत्र्ता द्वारा निगम के भवन अधिकारी को लिखित आवेदन देखकर 3 से 4 दिन के अंदर स्वयं टीन शेड को हटवा दूंगा। मेरे द्वारा अगर अतिक्रमण टीन शेड नही हटाया गया,उस पर निगम उचित कार्रवाही कर सकती है,जिस पर मुझे कोई अप्पति नही होगी। अतिक्रमण को हटाने निगमायुक्त को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पद्मनाभपुर पुलिस बल के साथ निगम अमला मौके पर पहुंचा। तीनो जगहों के अतिक्रमण को तोड़ा गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में कार्रवाही की गई, इस दौरान सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,प्रभारी बाजार अधिकारी और अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, संतोष भट्ट,मन्नी मन्हारे,राधेश्याम,राजू सागर के अलावा अन्य मौजूद रहे।

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा चिकित्सा विभाग की सहायक प्राध्यापक की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई हैैे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा भौतिक, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी, फारेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और एनाटॉमी के सहायक प्राध्यापकों के कुल 45 पद विज्ञापित किए गए थे।
आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पद के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार आयोजन किया गया था। साक्षात्कार के बाद प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई है।
जारी परिणाम के अनुसार सहायक प्राध्यापक रेडियोडायग्नोसिस के 4 अभ्यर्थी सुश्री शुभकीर्ति अग्रवाल, श्री श्रेयस जायसवाल, श्री मनीष कुमार मेशराम तथा श्री मुकेश पटेल, रेडियोथेरेपी के 2 अभ्यर्थी श्री राजेंद्र प्रसाद पटेल तथा श्री हेमु टंडन, फारेंसिक मेडिसिन के 2 अभ्यर्थी श्री भोज कुमार साहू तथा श्री किशोर सिंह ठाकुर, पैथोलॉजी के 4 अभ्यर्थी श्री अनुभव चंद्राकर, सुश्री वनिता भास्कर, श्री शंकर मार्शल टोप्पो तथा सुश्री काजल चंद्राकर का चयन किया गया है।
इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी के 2 अभ्यर्थी सुश्री नीजा मोंगा तथा सुश्री सुचिता नेताम, फार्माकोलॉजी के 01 अभ्यर्थी श्री टीकाम सिंह धु्रव, फिजियोलॉजी के 01 अभ्यर्थी श्री मनीष कुमार मार्तण्डेय, बायो केमेस्ट्री के 02 अभ्यर्थी श्री तृप्ति बरादिया, सुश्री विभा टण्डन तथा एनाटॉमी के 03 अभ्यर्थी श्री कुशाल चक्रवर्ती, श्री अविनाश थवाईत तथा सुश्री मंजुलता गनवारे चयनित हुए हैं। सहायक प्राध्यापक चिकित्सा भौतिक के लिए 2 पदों के लिए साक्षात्कार हेतु किसी भी अभ्यर्थी का चिन्हांकन नहीं किया जा सका था।

भिलाई नगर/ शौर्यपथ / अवैध रूप से चोरी छुपे मोबाइल टावर लगाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कार्य को बंद कराया गया और टावर लगाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री को भी जब्त किया गया! मामला शांति नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है इस वार्ड में सड़क नंबर 5 बी प्लाट क्रमांक 140 के मकान में भारती एयरटेल कंपनी द्वारा टावर लगाने का काम किया जा रहा था! वार्ड क्रमांक 11 निवासी पूनम शर्मा का यह मकान है जिनके मकान के प्रथम तल में टावर लगाने की पूरी तैयारी की जा रही थी! मोहल्ले वासियों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने टावर लगाने का विरोध किया और इसकी शिकायत उन्होंने निगम से की!
शिकायत पर निगम ने मोबाइल टावर नहीं लगाने के संबंध में संबंधित एजेंसी को सूचना पत्र जारी किया! एजेंसी को सूचना पत्र प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा! तब निगम की टीम पहुंची और टावर लगाने के काम को बंद कराया! इसके साथ ही टावर लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री 8 नग बैटरी, 2 नग लोहे की सीढ़ी एवं 3 नग लोहे के अन्य सामान को जप्त किया! एजेंसी के जयकुमार के समक्ष यह कार्रवाई की गई! कार्रवाई के दौरान भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, विशेष दस्ता के बालकृष्ण नायडू एवं तोड़फोड़ दस्ता के कन्हैया यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे!

रायपुर / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 27 अगस्त शुक्रवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम अमेरीकांपा (ताला) पहुचेंगे। वे वहां आयोजित गुरु बालक दास जयंती एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री गुरु रुद्रकुमार  कार्यक्रम के पश्चात शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज ‘मिशनरी ऑफ चेरेटी आश्रम’ में संत मदर टेरेसा जी के 111वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समाज में निःस्वार्थ भाव से मानवीय संवेदना के साथ असहाय और गरीबों की सेवा करता है उसे पूज्यनीय माना जाता है। समाज में कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना किसी अपेक्षा के लोगों की सेवा करते हैं, उनमें संत मदर टेरेसा का नाम प्रमुख है। उनके कार्यों की वजह से उन्हें पूरा संसार सम्मान की नजरों से देखता है।
राज्यपाल ने कहा कि जीवन के कई क्षणों में जरूरत पड़ने पर वे किन्हीं के समक्ष मदद मांगने गई और अपेक्षा अनुरूप कार्य न होने पर या मदद न मिलने पर उन्हें बड़ी पीड़ा हुई। तब उन्होंने संकल्प लिया कि जब भी मेरे पास कोई आएगा तो उसकी मैं हरसंभव सहायता करूंगी। उन्होंने कहा कि जब-जब मुझे कोई दायित्व मिला और मेरे समक्ष कोई समस्या लेकर आया तो मैंने हर प्रकार से उनकी मदद की और यह प्रयास किया कि वह संतुष्ट होकर जाए।
राज्यपाल ने कहा कि मदर टेरेसा अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनकी कार्यों की वजह से उन्हें नोबल पुरस्कार और भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उनके द्वारा स्थापित संस्थाएं विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही हैं। राजधानी में भी उनके द्वारा स्थापित इस संस्था द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए किया गया कार्य सराहनीय है।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने तन-मन से दीन दुखियों की सेवा की। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहती थी। इसके लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। वे कहती थीं कि ‘दया और प्रेम छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में उसकी गूंज अनंत होती है।’ उनका कहना था कि ‘यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपने कितना दिया बल्कि यह कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया। किसी को दान करना उतना ही मायने रखता है, जितना कि किस भाव से, विचार से, आपने दान किया।
राज्यपाल ने कहा कि जीवन में जब किसी की मदद करने का अवसर मिले तो हमें यथासंभव मदद करनी चाहिए। राज्यपाल बनने के बाद भी मैंने यह प्रयास किया कि जो भी राजभवन के दरवाजे आए उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूं। जब हम बिना अपेक्षा के किसी की मदद करते हैं तो जो संतुष्टि मिलती है, वह किसी अन्य कार्य में नहीं मिलती है। अतः हम सबको जीवन का कुछ समय दीन दुखियों की सेवा में लगाना चाहिए। कोविड महामारी के दौरान यह और भी अधिक आवश्यक हो गया है कि हम दूसरों के प्रति सहानुभूति रखें, दयालु बनें और दूसरों की मदद करें।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र छाबड़ा ने कहा कि हमें जब कभी भी दीन दुखियों की सेवा करने का मौका मिले, तो अवश्य करनी चाहिए। हमें प्रतिदिन दो व्यक्ति की सेवा करने का प्रयास करना चाहिए। संत मदर टेरेसा और उनकी संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्यों से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है। श्री छाबड़ा ने कहा कि राज्यपाल सुश्री उइके के समक्ष जो भी मिलने जाता है वह संतुष्ट होकर आता है। जबसे उन्होंने यह दायित्व संभाला है, छत्तीसगढ़ के आम व्यक्ति को अपनत्व की भावना महसूस होती है।
कार्यक्रम को राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सिस्टर मारिया, फॉदर जोस फिलिप, चर्च कोर्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री जॉन राजेश पॉल, होटल रेस्टोरेंट कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश मसीह, मिशनरी ऑफ चेरेटी की सिस्टर, अन्य सेविका बहनें और आश्रम की महिलाएं उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल(भापुसे) के निर्देशन में संजय ध्रुव(रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं कौशलेन्द्र देव पटेल (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है . इसी क्रम में आज दिनांक 26.08.2021 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनावेदक उत्तम चंद खण्डेकर द्वारा प्रार्थिया को रेल्वे मे शासकीय नौकरी लगाने कलकत्ता ले जाने के नाम पर टिकिट का रकम एवं नगदी नौकरी लगने कमीशन के रूप मे 10 हजार रूपये लेकर तथा नौकरी लगने के बाद एक माह का वेतन देने की बात कहकर प्रार्थिया को होटल शारदा रेल्वे स्टेशन के सामने दुर्ग बुलाया था तथा आरोपी द्वारा बडी चालाकी से अपनी फैमिली को दूसरी जगह रिर्जवेशन कराकर तथा प्रार्थिया को दूसरी जगह रिर्जवेशन कराकर कलकत्ता ले जाना चाह रहा था .
इस प्रकार आरोपी द्वारा छल पूर्वक प्रार्थिया से रकम प्राप्त कर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी कर रहा था कि शिकायत पर से थाना मोहन नगर मे आरोपी उत्तम खाण्डेकर पिता मोहन खाण्डेकर उम्र 50 वर्ष निवासी सिविल लाईन पो. ताण्डा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाये जाने से अप0क0 314/2021 धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को ग्रीन चौक दुर्ग से गिरफतार किया गया।

दुर्ग। शौर्य पथ । शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल आयुक्त हरेश मंडावी,एमआईसी प्रभारी, लोनिवि के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास व स्वास्थ्य विभाग से डॉ राजेन्द्र खंडेलवाल की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में वोरा ने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व जनहितैषी कार्यक्रम की क्रमबद्ध जानकारी ली।

टीकाकरण तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों की ली जानकारी

45 चॉइस सेंटरों से बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत शहर में टीकाकरण की स्थिति एवं तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अब तक शहर में 1 लाख 82 हजार टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के लिए जिला अस्पताल एवं चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में अतिरिक्त ऑक्सिजन बेड एवं आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। सीजी टीका द्वारा लगाए गए प्रथम डोज़ के बाद केंद्र के कोविन पोर्टल से द्वितीय डोज़ में आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए हेल्पलाइन 07882210773 जारी किया गया है।

वोरा ने सीजीएमएससी के अधिकारियों को पोटिया एवं धमधा नाका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्य मार्ग निर्माण में तेजी लाने एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश

वोरा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 64 करोड़ की लागत से चल रहे मुख्यमार्ग निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि नेहरू नगर चौक से मालवीय चौक तक डिवाइडर निर्माण पूर्ण हो चुका है जहां सेंटर विद्युत पोल लगाने का काम शुरू कराया जाए ताकि आवागमन में जनता को अंधेरे से निजात मिल सके। साथ ही मुख्यमंत्री सुगम सड़क, बोरसी रुआबंधा मार्ग निर्माण जल्द प्रारंभ कराए जाएं।

शहर को मिलेगा नया स्टेडियम, स्वीमिंग पूल। तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

वोरा ने बताया कि शहर में जल्द ही अनुकूल स्थल का चयन कर 5 करोड़ से आउटडोर स्टेडियम, 5 करोड़ की लागत से अंतराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल बनने के साथ ही 8.5 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख तालाबों का संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। शहर के 60 वार्डों के मूलभूत विकास कार्यों एवं राजीव आश्रय, मोहल्ला क्लिनिक, वार्ड कार्यालय, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास जैसी महती योजनाओं की समीक्षा कर वोरा ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, कामकाजी महिला हॉस्टल, अमृत मिशन, नाला नाली निर्माण में तेजी लाने एवं शहर में कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के विशेष निर्देश दिए।

दुर्ग / शौर्य पथ/ नगर निगम 26 अगस्त/ मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत तितुरडीह नगर निगम दुर्ग में स्थित रिक्त 14 दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 निर्धारित किया गया था उक्त तिथि को आगे बढ़ाई गई है। 

आयुक्त  मंडावी ने बताया कि अब आवेदक 31 अगस्त 2021 तक आवेदन नगर निगम कार्यालय दुर्ग में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से ही स्वीकार किए जाएंगे। अन्य जानकारी के लिए बाजार विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)