
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
कबीरधाम / शौर्यपथ / कबीरधाम पुलिस के द्वारा अस्थाई स्कूल तथा छात्र-छात्राओं को रोजगार के क्षेत्र में संपूर्ण प्रशिक्षण फोर्स अकैडमी कबीरधाम के माध्यम से दिया जा रहा है। शिक्षक दिवस के अवसर पर इन स्कूलों एवं प्रशिक्षण संस्थान में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे शिक्षक गण एवं ट्रेनर को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग के कार्यों की अत्यंत प्रशंसा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान वनांचल क्षेत्र में होना बताया गया साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि इस काम को भी सुचारू रूप से पुलिस विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, यह बड़ी गर्व की बात है, कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विशेष जनजाति पिछड़े बैगा बच्चे जो शिक्षा से वंचित थे, जहां 07 अस्थाई स्कूल खोल कर कबीरधाम पुलिस ने एक मिसाल पेश की एवं ओपन कोचिंग क्लास सेंटर के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया गया जिसका परिणाम वनांचल क्षेत्र के लगभग 70 से 80 बच्चे अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंको से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण रहे हैं।
साथ ही विभाग द्वारा संचालित फोर्स एकेडमिक में नियमित रूप से कोचिंग चलाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन दो पालीयों में 500 प्रतिभागी कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं। कोचिंग का लाभ उठा रहे प्रतिभागियों के द्वारा निश्चित ही आगे बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा कहकर उपस्थित समस्त शिक्षक गण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहे ट्रेनरो को पुष्पगुच्छ श्रीफल व साल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनांचल क्षेत्र के शिक्षक गण फोर्स अकैडमी के शिक्षक एवं ट्रेनर तथा कार्यालय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / एक नवजात बालिका को अस्थाई संरक्षण के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण अधिकरण सेवा भारती दुर्ग में रखा गया है। गौरतलब है कि उक्त बालिका नारायण मंदिर, बमलेश्वरी कॉलोनी में लावारिस अवस्था में प्राप्त हुई। प्रकरण से संबंधित वैधानिक पालक या अभिभावक, प्रकाशन के 30 दिवस के भीतर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दावा आपत्ति हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी दुर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण सेवा भारती दुर्ग से संपर्क किया जा सकता है। तय तिथि के पश्चात दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा और दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।
पहले आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, घर के सदस्यों के भरण पोषण की गंभीर समस्या थी, दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत मिला लोन, दोना पत्तल बनाने की मशीन खरीदी और प्रतिमाह 10 हजार की हो रही है आय, घर का संचालन बच्चों की पढ़ाई से हुई चिंता मुक्त, और अब खुद का व्यवसाय भी है, जीवन की राह हुई आसान
भिलाई नगर/ शौर्यपथ / मां शेरावाली महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सुगंति देवी सुपेला गदा चौक के पास की निवासी है! यह बताती है कि पहले अन्न के लिए और दो वक्त के खाने के लिए मुश्किल से गुजारा हो रहा था! घर का संचालन करने में परेशानी थी ऊपर से बच्चों की पढ़ाई की चिंता थी, घर के पुरुष सदस्य का स्वयं का कोई व्यवसाय नहीं था, चारों तरफ से रोजगार के कोई साधन नहीं दिख रहे थे! जब पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार मेला के माध्यम से लोन मिलने की जानकारी हुई तो वर्ष 2017 में 1 लाख 50 हजार का लोन लेकर दोना, पत्तल मशीन खरीदने का फैसला लिया और रोजगार प्राप्त हुआ! दोना, पत्तल के विक्रय से धीरे-धीरे आय बढ़ती गई, और इन्हीं पैसों से उन्होंने अपने और परिवार के सदस्यों के लिए दुकान खोली तथा आज इनके द्वारा डेली नीड्स एवं दोना पत्तल के दो दुकानों का संचालन किया जा रहा है! बच्चों की पढ़ाई की चिंता से भी मुक्त हुई और घर का संचालन भी यह आसानी से कर रही है! दोना पत्तल के विक्रय से प्रतिमाह 10000 रुपए का आय अर्जित कर रही है!
योजना के लाभ मिलने से यह सब संभव हो पाया है! उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हुए हैं! इसी तारतम्य में योजना के नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि एवं सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं!
मां शेरावाली महिला स्व सहायता समूह की सफलता की कहानी बताती है कि आज वह आर्थिक रूप से मजबूत हो चुकी है! समूह की अध्यक्ष सुगंती देवी ने बताया कि वह पहले घर की परिस्थितियों को देखते हुए घर की आर्थिक रूप से मदद करना चाह रही थी! इसके लिए उन्होंने सिलाई मशीन खरीदकर सिलाई के माध्यम से अपना कार्य प्रारंभ किया, सिलाई का काम अधिक होने पर पैरों में सूजन आने की समस्या हुई! तब दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की जानकारी मिली और उन्होंने लोन लेकर खुद का अपना व्यवसाय करने की ठानी! योजना से लोन मिला और दोना, पत्तल की मशीन खरीदी तथा दोना, पत्तल बनाने का काम शुरू हुआ! यहीं से महिला को सफलता मिलना शुरू हुआ! अब डिमांड इतनी है कि पूर्व से भी ऑर्डर मिल रहा है, 1 घंटे में 65 बंडल दोना, पत्तल इनके द्वारा तैयार किया जाता है और एक बंडल में लगभग 20 दोना पत्तल होते हैं! दोना, पत्तल के विक्रय से प्रथम वर्ष में ही एक लाख की आय हुई दूसरे वर्ष 2018 में 1 लाख 20 हजार मिले और तीसरे वर्ष 1 लाख 35 हजार की बिक्री हुई!
इस प्रकार से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने लगा और इरादे मजबूत होते गए! मां शेरावाली महिला स्व सहायता समूह में सचिव देवकी साहू एवं कोषाध्यक्ष सुनीता पांडे भी शामिल है! समूह के अध्यक्ष ने बताया कि दोना, पत्तल के लिए कच्चा सामग्री रायपुर से क्रय किया जा रहा है, आसपास के मोहल्ले सहित अन्य क्षेत्र के नागरिक दोना, पत्तल खरीदने पहुंच रहे हैं, भिलाई के कई व्यापारी यहीं से दोना और पत्तल खरीद रहे है! 1 दिन में तीन से अधिक बोरी दोना, पत्तल का विक्रय आसानी से हो रहा है! विद्युत से चलने वाली इस मशीन से छोटा दोना, बड़ा दोना एवं अलग-अलग प्रकार के पत्तल महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं और इसके विक्रय से आर्थिक उन्नति की राह पर अग्रसर हो रहे हैं!
*अपराध कायमी के पूर्व से ही हुई फरार, काफी मशक्कत से पतासाजी कर किया गया गिरफ्तार*
*थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
धमतरी शहर क्षेत्रांतर्गत महिमा सागर वार्ड निवासी महिला ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आधारी नवागांव वार्ड निवासी गंगा बांधे से उसकी पुरानी जान पहचान होने के कारण उस पर विश्वास करती थी। इसी बीच गंगा बांधे द्वारा प्रार्थिया से उसके गहने कुछ दिन के लिए उपयोग हेतु मांगकर बिना बताए बदनीयती से उसके गहनों को ज्वेलरी दुकान में गिरवी रखकर रुपए प्राप्त कर डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी गहने वापस नहीं की। उक्त रिपोर्ट पर आरोपिया गंगा बांधे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 305/21 धारा 406 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर आरोपिया को गिरफ्तार करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने अपनी टीम के साथ आरोपिया के सकुनत में दबिश दी, किंतु अपराध कायमी के पूर्व से ही आरोपिया सकुनत से फरार होने से पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया। साथ ही तकनीकी सहायता भी ली गई।
इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपिया गंगा बांधे अपने पति के साथ रायपुर में है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार तत्काल टीम रवाना किया गया। उक्त टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर रायपुर से आरोपिया गंगा बांधे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपिया ने प्रार्थिया को विश्वास में लेकर उसके लाखों रुपए के सोने के गहने लेना तथा उक्त गहनों को धमतरी के ज्वेलरी शॉप में गिरवी रखकर रुपए प्राप्त कर व्यक्तिगत उपयोग करना बताई। आरोपिया की निशानदेही पर ज्वेलरी शॉप में गिरवी रखे गए सोने के गहनों को बरामद किया गया है। विवेचना क्रम में मेमोरेंडम कथन, उपलब्ध दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर *आरोपिया गंगा बांधे पति गोविंद बांधे उम्र 28 वर्ष साकिन आधारी नवागांव वार्ड एफसीआई गोदाम के सामने धमतरी* को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले की विवेचना क्रम में अन्य दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किया गया तथा आरोपिया ने प्रार्थिया के अलावा शहर के अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाई है, जिसके संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
दुर्ग / शौर्यपथ /शनिवार शाम शंकर नगर में भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन वार्ड के युवा साथियों द्वारा आयोजित किया गया,इस शानदार आयोजन में शंकर नगर सहित विजय नगर,आर्य नगर,गजानन नगर,मोहन नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राकेश पांडेय जी और मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी उपस्थित हुए,मुख्य अतिथि राकेश पांडेय जी ने आयोजन की भव्यता को देखते हुए कहा हमारे देश के युवाओं की यही खासियत है कि युवा चाहे तो कम संसाधनों पर भी बेहतर कार्य कर सकते हैं,वैसे ही छोटे आयोजन को भी भव्य रूप देना भी एक हमारी संस्कृति है,मैं इस शानदार आयोजन हेतु सभी युवाओं को बधाई देता हूं,साथ ही भिलाई भाजपा से विजय जयसवाल ,शरद सिंह,प्रताप ,शोरभ जयसवाल,शंकर देवांगन जी भी इस दही हांडी महोत्सव में सम्मिलित हुए .
शंकर नगर में आयोजित भव्य समारोह का इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया,जिसमें भव्य आतिशबाजी और कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बन रही थी,मटकी फोड़ने वाले कान्हा टोली को 11 हज़ार नगद और ट्रॉफी युवा साथियों द्वारा प्रदान की गई,दीपक साहू,हेमंत चंद्राकार,सागर राजपूत,उमेश शास्वत,साहिल पवार,विक्की गनवीर,मनीष देवांगन,देवेश साहू, सहित समस्त युवा साथियों ने इस आयोजन को आयोजित किया
रायपुर / शौर्यपथ / पं.जे.एन.एम. चिकित्सा महाविद्यालय(मेडिकल कॉलेज रायपुर) में आयोजित राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 2021 में आज नेत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मान्नित किया गया , मेडिकल कॉलेज रायपुर की नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निधि पाण्डे ने नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,जितेंद्र हासवानी ,हरमन दुलाई,विकास जायसवाल को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया !
*आरोपी के विरुद्ध भा.द.वि एवं पाक्सो एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार*
*थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की त्वरित पता तलाश कर दस्तयाबी पश्चात जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए लंबित मामलों का निराकरण करने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किये है।
इसी दरमियान दिनांक 01/09/2021 को प्रार्थिया थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31/08/2021 के करीबन 12:0 बजे दोपहर उसकी नाबालिग पुत्री घर में किसी को बिना बताए निकली थी, जो वापस नहीं आई। आसपास मोहल्ले, रिश्तेदारों व सहेलियों से पता तलाश करने के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना के दिन रामबाग निवासी पंकज निषाद उसे ले जाते दिखाई दिया है। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी पंकज निषाद के विरुद्ध धारा 363, 366 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं नामजद आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में अपहृत नाबालिग बालिका व आरोपी की त्वरित पता तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम कोलियारी में आरोपी पंकज निषाद ने अपने मामा के घर में अपहृत नाबालिग बालिका को रखा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने तत्काल टीम गठित कर अपहृता की दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया। उक्त पुलिस टीम के द्वारा ग्राम कोलियारी में दबिश देकर अपहृत नाबालिग बालिका को विधिवत बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता अपने कथन में बतायी कि पंकज निषाद ने उसे बहला-फुसलाकर, शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले आया और उसके मना करने के बावजूद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। विवेचना क्रम में पीड़ित नाबालिग बालिका के कथन, चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए *आरोपी पंकज निषाद पिता फागू राम निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन रामबाग सदर दक्षिण वार्ड धमतरी जिला धमतरी* को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है
पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी से सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से मुझे भी दुःख हुआ है
इस सम्बंध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
पिता नंदकुमार बघेल से वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, सभी को पता है
रायपुर /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि विगत दिनों उनके पिता श्री नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आयी है। उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से उन्हें भी दुःख हुआ है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि श्री नंदकुमार बघेल पर इसलिये कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने यह स्पष्ट कहा है कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। उनके पिता श्री नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यतायें भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है इस सम्बंध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है, सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है। मुख्यमंत्री ने कहा है - हमारे लिए कानून सर्वोपरी है।
रायपुर /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।