
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनंादगांव / शौर्यपथ / महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्डो में विकास कार्यो की अनुशंसा सहित पेट्रोल पंप की स्थापना, पुत्री शला परिसर में व्यवसायिक सह आवासीय परिसर निर्माण, डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु वाहन क्रय, फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग के आलवा दुनाकों की लीज अवधि में वृद्धि व नामांतरण, जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की अनुशंसा तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकानों का आबंटन, के साथ साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा नजूल भूमि की मांग के विषयों पर निर्णय सहित निगम के आय में वृद्धि किये जाने पेट्रोल पंप की स्थापना, राज्य प्रवर्तित योजना मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजनांतर्गत वार्ड नं. 25 पुत्री शाला परिसर व्यवसायिक सह आवासीय परिसर निर्माण व फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग प्रारंभ किये जाने प्रक्रिया करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा बुढ़ासागर, रानीसागर सौदर्यीकरण कार्य की सामान्य सभा की बजट बैठक के निर्णय अनुसार जॉच हेतु समिति गठन के अलावा मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य हेतु निकाय के लिये 5 नग ई-रिक्शा, 5 नग फोर व्हीलर, गारबेज आटो टिप्पर एवं 30 नग गारबेज ट्रायसायकल क्रय करने शासन को प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति दी गयी। साथ ही जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों की अनुशंसा करने के अलावा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बने दुकानों का आबंटन व व्यवस्थापन तथा हाट बाजार के प्रथम तल की रिक्त दुकानों के प्रीमियम व किराया निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा सर्वेश्वरदास स्कूल के पीछे निर्मित दुकानों की लीज आवधि में वृद्धि, टाका घर जीई रोड के सामने दुकानों के नामांतरण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ ही निर्माण कार्यो के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, मती बैना बाई टुरहाटे, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता संजय ठाकुर व दीपक अग्रवाल, लेखा अधिकारी यूएस वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
० तनाव प्रबंधन व लिंग समानता संवेदीकरण विषय पर हुई कार्यशाला
० पुलिस जवानों को बताए गए तनावमुक्त जिंदगी जीने के उपाय
राजनांदगांव / शौर्यपथ / तनाव रहित जीवन तथा आत्महत्या की घटनाओं की रोकथाम के लिए जारी प्रयासों के अंतर्गत पुलिस जवानों को बताया गया किए तनावपूर्ण जीवनशैली के कितने नुकसान हो सकते हैं तथा तनावरहित जीवनशैली को अपनाकर जिंदगी को किस तरह खुशनुमा और हसीन बनाया जा सकता है। पुलिस जवानों को बताया गया किए तनाव मुक्त जीवन जीने का सबसे सरल रास्ता परिवार है। काम ज्यादा होने की वजह से हम परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, जिससे तनाव और बढ़ता है, लेकिन इस तनाव को रोकना असंभव भी नहीं है।
पुलिस जवानों के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। तनाव प्रबंधन व लिंग समानता संवेदीकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा व मनोरोग विशेषज्ञ डा. प्रमोद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित हुए। डा. गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्क लोड बढ़ने से होने वाले तनाव को कम करने के उपाय बताए। उन्होंने कहा, तनाव मुक्त जीवन जीने का सबसे आसान रास्ता परिवार है। काम ज्यादा होने से हम परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, जिससे तनाव और बढ़ता है। इसीलिए कोशिश हो कि, काम के बीच जो भी समय अपने लिए मिले, उसे परिवार के साथ बिताएं, ताकि खुद को सुकुन मिले। इससे परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। इस खुशी को देख हमारा तनाव भी कम हो सकता है। तनाव के कारण हमें बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसे तनाव को हमें परिवार को समय देकर खत्म करना होगा। इसके अलावा भी डा. गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कई तरह के गुर बताए।
वहीं लिंग समानता संवेदीकरण के तहत कार्यशाला में महिलाओं के साथ घटित अपराधों की शिकायत पर काम करने की जानकारी दी। कार्यशाला में पहुंचे दुर्ग रेंज आइजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा, आजकल की दौड़-भाग भरी जिंदगी में मानसिक तनाव एक ऐसी बीमारी है, जिससे हर एक व्यक्ति परेशान है। मानसिक तनाव लोगों पर इतना हावी हो चुका है कि, लोगों को मनोचिकित्सक का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि, कुछ तरीके अपनाकर मानसिक तनाव पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। कार्यशाला के इस आयोजन से पुलिस के महिला व पुरुष कर्मियों को अपने काम को कुशलता से करने में मदद मिलेगी। कार्यशाला के जरिए अधिकारी व कर्मचारियों में बेहतर संदेश का संचार हुआ है। इसका लाभ उनके कार्यस्थल पर देखने को मिल सकता है। डॉक्टर द्वारा बताए उपाय जवानों के काम आएंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, एएसपी सुरेश चौबे व सभी थानों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
बिलासपुर / शौर्यपथ / ग्राम सकरी पटवारी हल्का नंबर 45 में खसरा नंबर 18 / 40 रकबा लगभग 4 एकड़ की भूस्वामी दुखनी बाई पति कपिल नाथ की स्वत्व की जमीन को रसूखदार मनोज अग्रवाल द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं विधिवत सीमांकन आदेश होने के बावजूद मनोज अग्रवाल सीमांकन कार्य में सहयोग भी नहीं करता इतना ही नहीं 5.1.2021 एवं 11.1.2021 की सीमांकन रिपोर्ट के अनुसार प्रश्ननाधीन भूमि पर मनोज अग्रवाल ने बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा भी कर रखा है उक्त मामले में दुखनी बाई की ओर से सकरी तहसीलदार के न्यायालय में मनोज अग्रवाल के खिलाफ बेदखली का मामला भी चल रहा है ।
वाद के अनुसार मनोज अग्रवाल पर जमीन पर केवल कब्जे का मामला नहीं है उन्होंने श्रीमती शारदा अग्रवाल पति पवन अग्रवाल खसरा नंबर 18/29 बता कर कब्जा कर लिया जबकि जिस जमीन को वो 18/29 बता रहे हैं वह 15/29 है। शारदा अग्रवाल ने इस जमीन का मुआवजा राशि भी प्राप्त कर लिया है उल्लेखनीय है कि ग्राम सकरी पटवारी हल्का नंबर 45 में फर्जी मुआवजा प्रकरण बनाकर करोड़ों का भुगतान प्राप्त किया है। चर्चा है कि इस खेल में विभागीय अधिकारियों के शामिल होने की बात हो रही है पीड़ित द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि शासकीय मुवावजे के खेल में मिलीभगत के कारण शासन को भी राजस्व का नुक्सान हो रहा है जिसकी अगर निष्पक्ष जाँच की जाएगी तो कई मामले सामने आ सकते है .
बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, स्टाफ एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने टीकाकरण के लिए शेष बचे शिक्षको एवं कार्यरत स्टाफ की जानकारी विकासखण्डवार ली। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी शासकीय एवं निजी शालाएं प्रारंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने टीकाकरण के लिए शेष बचे सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, स्टाफ एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों का टीकाकरण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी इसके लिए समन्वय बनाकर कार्य करें।
कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज लगवा चुके व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि में दूसरा डोज का टीका लगाने का कार्य भी प्राथमिकता से करें। उन्होंने शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन शतप्रतिशत कोरोना जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं, अधोसंरचना विकास, विशेषज्ञ चिकित्सक आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में हमर लैब के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ एस.एस.देवदास, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी.मरकले सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ऽ मोदी सरकार को तालिबान से बात करना कूबूल
ऽ लेकिन 9 माह से दिल्ली बॉर्डर में आंदोलनरत किसानों से नहीं
ऽ भूपेश बघेल सरकार और मोदी सरकार का अंतर स्पष्ट है
ऽ मोदी सरकार किसान विरोधी, गरीब विरोधी और भ्रष्ट है
ऽ छत्तीसगढ़ सरकार विपरीत परिस्थितियों में भी किसान के साथ खड़ी है
रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार को तालिबान से बात करना कूबूल है लेकिन 9 माह से दिल्ली बॉर्डर में आंदोलनरत किसानों से नहीं। भूपेश बघेल सरकार और मोदी सरकार का अंतर स्पष्ट है। मोदी सरकार किसान विरोधी, गरीब विरोधी और भ्रष्ट है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को लगातार राहत देने वाले फैसले कर रही है। वहीं केन्द्र की मोदी सरकार ने 2022 में किसानों को आय दुगुना करना तो दूर कृषि उपकरण टीकाकरण दवाईया, रासायनिक खाद डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। धान के समर्थन मूल्य में केन्द्र सरकार ने मामूली वृद्धि की है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। किसानों की आय दुगुनी करना तो दूर, मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल, खाद महंगा कर किसानों के जेब से पैसे निकालने का काम कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का मोदी सरकार का भी झूठा साबित हुआ।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इसके ठीक विपरीत अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 9000 रू. प्रति एकड़ की राशि देने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की यह राशि चार किस्तों में किसानों को मिलेगी। अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को 9 हजार रू. प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि देने की घोषणा से एक बार फिर साबित हो गया कि हर स्थिति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
कांग्रेस सरकार द्वारा अकाल की स्थिति में भी किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रति एकड़ 9 हजार रू. की राशि देने की घोषणा करके ग्रामीणों के स्वावलबन और किसानों को आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने एक और मजबूत कदम बढ़ाया है। इस निर्णय से एक बार फिर साबित हो गया कि भूपेश बघेल है तो भरोसा है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अब स्पष्ट हो गया है कि भाजपा किसानों के हमदर्द बनने का झूठा खोखला दावा करती है। सच यह है कि भाजपा सरकार ने 9 माह से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे। किसानों की मांग पूरा करना तो दूर उनसे अभी तक ठीक से बात तक नहीं की है। बहुत से किसान इस आंदोलन के चलते शहीद हो गये। केन्द्र सरकार की ओर से न तो उन्हें श्रद्धांजलि दी गई न किसानों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई है। तालिबान की अफगानिस्तान में सरकार भी अभी ठीक से नहीं बनी है। मोदी सरकार को तालिबान से बात करने की इतनी जल्दी है कि सरकार का ढ़ाचा बने और तालिबान सरकार की नीति स्पष्ट हुये बिना अनौपचारिक ही नहीं औपचारिक बात भी शुरू कर दी है।
अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गुड तालिबान और बैड तालिबान अब में चलने वाला नहीं है। हर किसी को यह तय करने पड़ेगा की वह आंतकवादियों के साथ है या मानवता के साथ है। अगस्त 2015 को अभी 6 साल भी नहीं बीते है और अगस्त 2021 में अब तालिबान को गुड तालिबान और बैड तालिबान की परिभाषा देकर जो कुचक मोदी सरकार ने शुरू किया है उसे देश समझ भी रहा है और उससे असहमत है। अब मोदी सरकार को यह फैसला लेने का समय आ गया है कि यह मानवता के साथ है या आतंकवादियों के साथ है।
कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तनेकजेई से औपचारिक मुलाकात कर ली है। अमेरिका के दबाव में आकर मोदी सरकार पहले ही तालिबान से अनौपचारिक चर्चा कर ही रही थी।
तालिबान के नाम से देश के मुसलमान भाईयों के खिलाफ जहर फैलाने वाली भाजपा की सरकार का यह दोहरा चरित्र है। जबकि खुद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि हाथ में हथियार लेकर राज करने वालों के संग हम बात नहीं कर सकते। खुद तालिबान से गलबहियां कर रही भाजपा की सरकार की वास्तविकता अब स्पष्ट हो गयी है। यह अब तक तालिबान का नाम का उपयोग नफरत फैलाने के लिये करते थे, लेकिन हकीकत में इनको तालिबान से कोई परहेज नहीं है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के वरिश्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखाधिकारी चन्द्रपाल सिंह विनोद के सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रषासनिक भवन में सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। विनोद ने मध्यप्रदेष विद्युत मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, सीएसपीजीसीएल एवं सीएसपीडीसीएल में 41 वर्शो तक अपनी सेवाएं दी। उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी0 के0 मेश्राम द्वारा स्मृति चिन्ह, उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता टी. के. मेश्राम ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में विनोद समय के पांबद, कर्तव्यनिश्ठा व उकृश्ठ कार्यषैली के अधिकारी रहे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखुबी से किया। इस विदाई समारोह में सी0पी0एस0 विनोद ने अपने सेवाकाल का विवरण देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने लेखाधिकारी सी0पी0एस0 विनोद के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर लेखाधिकारी एम0टी0 खान, श्रीमती ज्योति ठाकुर, अनुभाग अधिकारी एन0के0 सिरषाम, के0डी0 वैश्णव, षांतीकुमार जैन, एस0के0 वर्मा, आर0के0 झारिया, एम0के0 साहू, श्रीमती विनिता खंडेलवाल, जे0पी0 साहू, मनीश कुमार साहू, गणेष गढ़पायले, कृश्ण कुमार षर्मा, श्रीमती भारती यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
मुंगेली / शौर्यपथ / जनसमुदाय तक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन के रूप में इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 आज 01 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है। इसी सिलसिले में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा संयुक्त रूप से आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जिले के विकास खण्ड मुंगेली, लोरमी और पथरिया हेतु तीन सुपोषण रथ को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। कुपोषण और एनीमिया के स्तर स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन निरंतर किया जा रहा है।
कलेक्टर वसंत ने राष्ट्रीय पोषण माह के सफलता के लिए मैदानी स्तर के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के सदस्य एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास समिति के सभा पति श्री वशी उल्ला खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अनुराधा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत, मुंगेली के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति मृदुला ऋषि, पर्यवेक्षक श्रीमति विभा मसीह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश में शुरू पोषण माह के अंतर्गत गुढ़ियारी सेक्टर के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में पोषण साइकिल रैली किशोरी बालिकाओं द्वारा निकाली गई जिसमें सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प का संदेश दिया गया। पोषण और स्वच्छता की अलख जगाने के लिए निकली गई साइकिल रैली का नेतृत्व गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने किया।
रीता चौधरी ने बताया: ‘’ पोषण माह के अंतर्गत किशोरियों ने साइकिल रैली निकालकर सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प का संदेश दिया है ।‘’
किशोरियों ने साइकिल पर कुपोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले नारे लिखी तख्तियां लगाई हुईं थीं। कुपोषण बड़ी समस्या के साथ चुनौती भी है। इसीलिए सुपोषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। खानपान और सफाई पर जोर दिया जाना बहुत जरूरी है, रीता चौधरी ने बताया । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह जागरूकता रैली आयोजित की गई थी|
उन्होंने कहा इस रैली में ``सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन’’ का संदेश देने की कोशिश की गई है। बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में कुपोषण की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने तथा आम लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
इस माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं| साइकिल रैली में भाग ले रही किशोरी रिया जाधव कहती है: ‘’हम लोगों ने वार्ड में साइकिल रैली कर लोगों को ‘’सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन’’ का संदेश दिया है। इस रैली के माध्यम से हमने हमजोली किशोरियों को पोषण के साथ-साथ विशेष दिनों में स्वच्छता को ध्यान रखने का भी संदेश दिया है , साथ ही किशोरियों को पोषित थाली खाने और समय-समय पर महिला एवं बाल विकास द्वारा किशोरियों के लिए आयोजित होने वाले रक्त में हीमोग्लोबिन (एचबी) का स्तर की जांच कार्यक्रम में भाग लेने का भी संदेश दिया है।‘’
जोश से भरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के उत्साह को पूरे शहर ने बीवीदेखा
-राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हुआ आयोजन
दुर्ग / शौर्यपथ/ कुपोषण से लड़ाई को लेकर दुर्ग जिले के नागरिक, प्रतिनिधिगण एवं अधिकारी कितना जज्बा और संकल्प रखते हैं यह आज राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हुई पोषण रैली में दिखा। इसकी अगुवाई करने खुद विधायक श्री अरूण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने एक्टिवा चलाई। कलेक्ट्रेट से यह रैली निकली और शहर के महत्वपूर्ण लैंडमार्क से निकलती हुई मानस भवन में पहुंची। पीछे-पीछे महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं थीं। इस मौके पर विधायक श्री वोरा ने कहा कि बाइक रैली में जिस तरह से आप सभी का उत्साह दिखा है उससे पता चलता है कि कुपोषण के विरुद्ध हम सब कितने संकल्पित हैं। आप सभी इस क्षेत्र में बेहद शानदार काम कर रहे हैं। गांधी जयंती के अवसर पर जब मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आरंभ हुआ तब हम सबने संकल्प लिया था कि कुपोषण को दूर करने पूरी मेहनत से काम करेंगे। इसका जमीनी असर दिखा है। हमारे बच्चे सुपोषित होंगे तभी तो हम देश का भविष्य गढ़ सकेंगे। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि बच्चों के पोषण का असर उनके मानसिक शारीरिक विकास पर पड़ता है। यह सबसे प्राथमिकता का कार्य है। इस उम्र में हम बच्चों पर जितना ज्यादा ध्यान देंगे, उनकी बढ़त उतनी ही अच्छी होगी।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का क्रियान्वयन हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए डीएमएफ के माध्यम से हमने पहल की है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाफ की मदद से इस क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की गई है। यह कार्य बेहद संवेदनशील था और मुझे खुशी है कि हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कोरोना के कठिन दौर में लाकडाउन के बावजूद अपनी सेवाएं जारी रखीं। बच्चों तक रेडी टू ईट फूड पहुँचाया। कुपोषित बच्चों की मानिटरिंग करती रहीं। आज इस पोषण रैली में आपके साथ भागीदारी करने में बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। श्री जैन ने इस मौके पर बताया की सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में पोषण रैली निकाली गई।
*मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से 2 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के दायरे से बाहर आये*- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जिले में 2 अक्टूबर 2019 से आरंभ हुआ था। उस वक्त वजन त्योहार से जो आंकड़े आये उनमें बच्चों के कुपोषण का प्रतिशत जिले में 15.71 था और कुपोषित बच्चों की संख्या 15413 थी। अभियान आरंभ होने के बाद अब कुपोषण का प्रतिशत 13.49 रह गया है और कुपोषित बच्चों की संख्या 12322 है। इस प्रकार इस अवधि में तीन हजार से अधिक बच्चे कुपोषण के दायरे से बाहर आये हैं।
*लगभग ढाई करोड़ रुपए का किया गया व्यय*- इस योजना के अंतर्गत 6 माह से 54 माह के कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक शिशुवती माताओं को गर्म भोजन, मूंगफली, सोया, गुड़ की चिक्की प्रदान की गई। हर दिन 10217 कुपोषित बच्चों को एवं 263 एनीमिक शिशुवती माताओं को इससे लाभान्वित किया जा रहा है। इसमें लगभग 2 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि का व्यय आ रहा है। योजना की प्रभावी मानिटरिंग के लिए हमारा सुपोषित दुर्ग साफ्टवेयर बनाया गया है।