
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
उसके साथ नहीं था कोई दूसरा, चरोदा से सिरसा चौक होकर घटना स्थल पहुंचा राजा जैन
दुर्ग / शौर्यपथ /
चरोदा शराब दुकान के पास कार में जिंदा जले युवक के साथ कोई और शख्स नहीं था। जिस राजा जैन के मृतक होने का फिलहाल संदेह है, वह अपनी कार में घर से घटना स्थल तक अकेले पहुंचा था। इस बात का खुलासा सीसी टीवी कैमरे के फुटेज से हुआ। कार मे किसी दूसरे शख्स की पुष्टि सीसी टीवी फुटेेज में नहीं होने से मृतक युवक के राजा जैन होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
बीते मंगलवार को चरोदा में पंचशील नगर पश्चिम स्थित शराब दुकान के पास मारुति रिट्ज कार में आग लग जाने से उस पर सवार युवक की मौत हो गई थी। कार चरोदा निवासी राजा जैन (38 वर्ष) की थी और घटना से कुछ देर पहले वह उसी कार में घर से निकला था। इस लिहाज से मृतक के राजा जैन होने की पूरी संभावना है। लेकिन आग में जली लाश की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस ने डीएनए टेस्ट का सहारा लिया है। फिलहाल डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट सप्ताह भर में आ जाने की बाद मृतक की पहचान पर उभरा सवालिया निशान हट जाने का अनुमान है।
इस बीच भिलाई-3 पुलिस के द्वारा लगभग पांच सौ से भी अधिक सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जाने के बाद यह साफ हो गया है कि राजा जैन अपनी कार में घर से निकलकर घटना स्थल तक अकेले ही पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजा जैन के चरोदा जैन मंदिर के पास स्थित निवास से घटना स्थल तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। पहला रास्ता चरोदा से फोरलेन सड़क पर काली मंदिर तक आकर सत्संग भवन मार्ग होते हुए घटना स्थल की ओर जाता है। दूसरा रास्ता चरोदा से फोरलेन सड़क पर सिरसा गेट चौक, फिर उमदा रोड होकर ड्रीमसिटी के पीछे से चरोदा शराब दुकान होकर गुजरता है। पुलिस ने इन दोनों रास्तों पर लगे पांच सौ से भी अधिक सीसी टीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त कर बारीकी से मुआयना किया। इसमें यह पता चला कि राजा जैन घर से कार में निकलकर सिरसा गेट चौक पहुंचा।
फिर उमदा रोड होते हुए ड्रीमसिटी के पीछे रास्ते से घटना स्थल तक गया। घर से निकलकर घटना स्थल तक पहुंचने तक कार में राजा जैन अकेले ही सवार था, यह सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है।
पुलिस ने दिया तर्क, जतायी आत्महत्या की आशंका
सीसीटीवी फुटेज ने यह साफ कर दिया है कि जिस कार में आग लगने से एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई है उसे राजा जैन अकेले चलाते हुए घटना स्थल तक पहुंचा था। इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे के विशेषज्ञों के द्वारा आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है। इसके लिए तर्क दिया जा रहा है कि कार चरोदा से घटना स्थल के बीच जिस रास्ते से गुजरी है उसमें किसी और के सवार होते सीसी टीवी फुटेज में दिखाई नहीं पड़ रहा है। ऐसे में यह घटना आत्महत्या ज्यादा लग रही है। अगर हत्या के बाद कार को आग के हवाले किया जाता तो घटना स्थल से पहले के सीसी टीवी कैमरे में किसी अन्य व्यक्ति की मृतक से मुलाकात का फुटेज जरुर मिलता। लेकिन ऐसा नहीं होने से यह एक आगजनी की स्वाभाविक दुर्घटना या फिर आत्महत्या हो सकती है।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए नवा रायपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 Óइन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़Ó का आयोजन 27 जनवरी 2022 से 01 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित Óइन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ परियोजनाÓ के उद्घाटन समारोह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर इन्वेस्टगढ़-छत्तीसगढ़ का लोगो (प्रतीक चिन्ह) और वेबसाइट लांच की।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास और पूंजी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने उद्योग हितैषी नई औद्योगिक नीति तैयार की है। राज्य में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए आवंटित भूमि की दरों में 30 प्रतिशत तथा लीज रेंट की दरों में एक प्रतिशत की कमी करने के साथ औद्योगिक भूमि को फ्री-होल्ड, आंशिक हस्तांतरण की प्रक्रिया को सरल किया गया है। उद्योगों के लिए सिंगल विन्डो स्थापित करने के साथ अनेक रियायतें और विशेष पैकेज तथा परिवहन अनुदान की सुविधा देने जैसे कदम उठाए गए है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में निवेश के फायदों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य शासन की ओर से दिए जा रहे प्रोत्साहन के साथ अच्छी परिवहन प्रणाली, बढिय़ा कानून व्यवस्था, भरपूर पानी, देश के प्रमुख बाजारों तक आसान पहुंच, कम उत्पादन लागत जैसे बहुत से लाभ उद्योगों को मिलते है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था गतिशील बनी रही। कृषि जैसे अनेक महत्वपूर्ण काम रूकने नहीं दिया गया। श्री बघेल ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्थानीय कम्पनियों और उद्योगों के लिए 'गो-ग्लोबल' की पहल की जाएगी ताकि स्थानीय उद्योगपति भी वैश्विक स्तर पर अपने व्यवसाय का प्रसार कर सके।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद, उद्योग विभाग के संचालक अनिल टुटेजा भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर, लंदन, यूएसए, दुबई, इजिप्ट आदि अनेक देशों से निवेशक समुदाय के प्रतिनिधि वर्चुअल रूप से जुड़े।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 का आयोजन किया जा रहा है। Óइन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़Ó के आयोजन के माध्यम से राज्य में 50 बिलियन डॉलर से अधिक वैश्विक निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नया रायपुर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, 2022 की मेजबानी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंसलटेंसी फर्म मेसर्स एडूविजन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड ब्रैण्डनेम Óविएक्सपोइंडियाÓ द्वारा की जाएगी। आज इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा Óविएक्सपोइंडियाÓ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य सरकार की ओर से उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ और विएक्सपोइंडिया के सीईओ के. विनोथ कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने ग्लोबल इंनवेस्टर्स मीट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विएक्सपोइंडिया के सीईओ विनोथ कुमार और जैसन राजकुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कंसलटेंसी फर्म मेसर्स एडूविजन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड, ने कई हाईप्रोफाइल प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया है। इस फर्म ने वल्र्ड बैंक एवं तेलंगाना सरकार के साथ भी कार्य किया है। Óविएक्सपोइंडियाÓ द्वारा Óइन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़Ó परियोजना के आयोजन के लिए विस्तृत परियोजना प्लान तैयार किया गया है। कम्पनी द्वारा परियोजना की पूरी लागत सरकार का सहयोग प्राप्त कर प्रायोजकों के माध्यम से जुटाई जायेगी। एमओयू के तहत राज्य शासन द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, 2022 के आयोजन के लिए Óविएक्सपोइंडियाÓ को नवा रायपुर में स्थल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 का फोकस मुख्य रूप से एग्रीकल्चर, माईनिंग, हैवी इंजीनियरिंग एण्ड फैब्रिकेशन, ग्रीन एनर्जी के साथ फार्मासियूटिकल और आटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने में होगा। विएक्सपोइंडिया द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।
Óइन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़Ó परियोजना का कुल बजट लगभग रूपये 107 करोड़ प्रस्तावित किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से राज्य में 50 बिलियन डालर का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से विश्व के प्रमुख निवेशक समुदायों, कंपनियों, बिजनेस लीडर, राज्य सरकार के अधिकारी, स्थानीय उद्योगपतियों को एक ही मंच पर आने का अवसर मिलेगा, इससे राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। विएक्सपोइंडिया द्वारा ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में शामिल होने वाले निवेशक समुदायों और वैश्विक कम्पनियों को छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं और इससे मिलने वाले लाभ, राज्य सरकार की नीति, प्रक्रिया, नियमों की जानकारी देने के साथ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में नयी सरकार के गठन के बाद नये औद्योगिक और आर्थिक वातावरण का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नयी उद्योग नीति का निर्माण कर कृषि और वन आधारित उद्योगों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ निवेश के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए विशेष पैकेज और रियायतें दी हैं। साथ ही उद्योगों की स्थापना तथा संचालन के नियमों का भी सरलीकरण किया है।
नवा रायपुर में 27 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजन की औपचारिक घोषणा की: वेबसाइट और लोगो किया लांच
छत्तीसगढ़ शासन और कंसलटेंसी फर्म Óविएक्सपोइंडियाÓ के मध्य एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर
राज्य सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए स्थल नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी
राज्य सरकार की नयी औद्योगिक नीति से पूंजी निवेश के लिए बना सकारात्मक वातावरण
पौने तीन साल में 132 एमओयू के जरिए 58,950 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश प्रस्तावित, 1564 नयी औद्योगिक इकाईयां हुई स्थापित
राज्य में 1 जनवरी 2019 से 6 अगस्त 2021 तक नये उद्योगों की स्थापना के लिए 132 एमओयू किए गए हैं, जिसमें 58 हजार 950 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इससे 78 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कोर सेक्टर के साथ ही साथ एथेनॉल, फूड सेक्टर, फार्मास्युटिकल, इलेक्ट्रानिक्स, डिफेंस, सोलर आदि क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। राज्य में इस अवधि में 1564 नयी औद्योगिक इकाईयां स्थापित हुई हैं, जिसमें 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। वर्तमान में राज्य की महत्वाकांक्षी औद्योगिक परियोजना बायो एथेनॉल संयंत्र की स्थापना हेतु 13 एमओयू किए गए हैं, जिसमें लगभग 2 हजार 202 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश प्रस्तावित है।
दुर्ग। शौर्यपथ । दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति के संयोजन में नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत *सिन्धु भवन रायपुर नाका* में *विशाल नेत्र जांच शिविर* कार्यक्रम आज 10 बजे रखा गया इस शिविर में जिला अस्पताल दुर्ग के विशेषज्ञ नेत्ररोग सहायक चिकित्सक व सर्जन द्वारा स्कूली विद्यार्थियों एवं आसपास क्षेत्र के 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वृद्धजनों की नेत्र जाँच की गई।इस शिविर में 190 लोगों का नेत्र जांच किया गया,वहीं दूसरी ओर 22 स्कूली विद्यार्थियों का भी नेत्र जाँच कर आँखों की देखभाल से संबंधित जानकारी दी गई।इस दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित 31 रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर पंजीयन किया गया,इनका ऑपरेशन जिला अस्पताल में होगा। वर्तमान में 27 लोगों का दृष्टि दोष की जानकारी मिली है, उन्हें पॉवर चश्मा बनाकर दिया जावेगा। कार्यक्रम को संचालित करते हुये प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य भूपेश बघेल सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रम में लोगों को स्वस्थ बनाये रखना है, जिसके तहत नेत्र जांच पखवाड़ा प्रारंभ है।दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा हमारे जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके,इस उद्देश्य से हमने यह शिविर आयोजित किया है।बहुत खुशी की बात है कि आज यहां के रहवासियों और बच्चों ने स्वस्फूर्त बहुत बड़ी संख्या में इस शिविर में भाग लिया और आने आंखों की जांच करवाई।नेत्र सहायक शत्रुघन सिन्हा ने भी लोंगो को आँखों की देखभाल व नेत्रदान से संबंधित जानकारी दी।जीवनदीप समिति के कार्यकारी सदस्य दिलीप ठाकुर ने भी नेत्रदान व कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर सेवा देने वालों में नेत्र सहायक मुकेश कुमार शर्मा,एम आर शेख,शत्रुहन सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली ,कविता तान्डी,देवनारायण तान्डी ,बृजमोहन तिवारी,मासूबअली , उजली सेनापति , आरएन सेनापति ,.रंजीत गोकलानी , नकुल नाग , शिल्पी सदाबहार , निंद्रा जाल , के रानी,दीपक नगर स्कूल की प्राध्यापक एस भुवाल, हेमलता चानदुरकर,हरीश गोकलानी, हरो जाल नेत्र सहायक अधिकारी मुकेश शर्मा, एम आर शेख,शत्रुघ्न सिन्हा उपस्थित थे।
नाबालिग को शादी का झांसो दे शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग / शौर्यपथ / शादी का झांसा देकर एक 15 साल की नाबालिग लड़की को दो साल से शारीरिक संबंध बनाकर प्रेग्नेंट करने वाला आरोपी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का ख्ुालासा तब हुआ जब लड़की के पेट में दर्द हुआ और उसकी मां जब उसे डॉक्टर के पास ले गये तो जानकारी मिली कि लड़की पांच माह से प्रेग्रेंट है। इसके बाद लड़की की मां की ही शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुई थी दोनो की मुलाकात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यू मार्केट स्टेशन मरोदा क्षेत्र का रहने वाले संतोष कुमार निषाद 20 साल न्यू मार्केट स्टेशन मरोदा में नाश्ता बेचने का काम करता था, वहीं ये लड़की समोसा भजिया लेने आया करती थी, इसी का लाभ उठाकर संतोष उसे अपने प्रेम जाल में शादी तुझसे ही करूंगा का झांसा देकर फंसा लिया और उसको दो साल से सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। यह सिलसिला चल ही रहा था कि अचानक एक दिन पीडि़ता को घर में पेट में दर्द शुरु हो गया। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां जांच करने पर पता चला कि वह पांच महीने की प्रेग्नेंट है।
प्लेट मिल, बीआरएम, यूआरएम, एसपी-3, ओएचपी-ए एवं बी विभागों ने बनाया रिकॉर्ड
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने माह अगस्त, 2021 में मासिक उत्पादन का प्लेट मिल, बीआरएम, एसपी-3, यूआरएम, ओएचपी-ए एवं बी ने नया रिकार्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
फिनिश्ड स्टील में भी किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी फिनिशिंग मिलों ने मिलकर अगस्त, 2021 को 3,42,467 टन फिनिष्ड स्टील का उत्पादन कर जनवरी, 2020 को 3,34,026 टन फिनिष्ड स्टील के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर नया मासिक कीर्तिमान दर्ज किया है।
प्लेट मिल ने रचा नया कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई, प्लेट मिल ने अगस्त, 2021 में 15,900 टन बॉयलर प्लेटस् के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2018 माह में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ मासिक निष्पादन रिकॉर्ड 15,126 टन को ध्वस्त किया है।
बार एवं रॉड मिल ने भी बनाया नया रिकार्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने अगस्त, 2021 को अपने ही सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन के कीर्तिमान को ध्वस्त करने में सफलता पाई है। इसके पूर्व विगत मार्च, 2021 में 61,155 टन सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया था। अपने ही कीर्तिमान को तोड़ते हुए अगस्त, 2021 को विभाग ने इस माह 65,681 टन कुल उत्पादन दर्ज किया।
यूआरएम का मासिक उत्पादन कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, यूआरएम ने अगस्त, 2021 में 69,634 टन फिनिष्ड रेल प्रोडक्षन मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2021 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 68,100 टन को ध्वस्त कर दिया है। यूआरएम ने अगस्त, 2021 में 64,212 टन प्राइम रेल प्रोडक्षन मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2021 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 61,987 टन को पीछे छोड़ा। यूआरएम बिरादरी संयंर्त के अन्य विभागों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रेष्ठ उत्पादन सुनिष्चित कर रहा है।
एसपी-3 ने भी छुई नई ऊंचाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने अगस्त, 2021 में 5,04,821 टन के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2021 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 4,81,071 टन को ध्वस्त कर दिया है।
ओएचपी-ए एवं बी ने बनाये कई नये रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट-ए एवं बी (ओएचपी-ए एवं बी) ने अगस्त, 2021 को 8,83,252 टन मटेरियल की अनलोडिंग कर जुलाई, 2021 को 8,52,741 टन मटेरियल की अनलोडिंग के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की। इसी प्रकार अगस्त, 2021 को 17,82,637 टन मटेरियल हैंडलिंग कर मार्च, 2021 को 17,67,487 टन मटेरियल हैंडलिंग के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक हैंडलिंग का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी बने रिकॉर्ड
बीएसपी ने टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी कई रिकॉर्ड दर्ज किये। जिसके तहत ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ-1 से 8 तक)के कोक दर 429 किलो प्रति टन हॉट मेटल प्राप्त कर अपने जनवरी, 2021 में रचे पिछले रिकॉर्ड 434 किलो प्रति टन हॉट मेटल को पीछे छोड़ा। एसएमएस-3 ने भी टोटल मेटलिक चार्ज में नया कीर्तिमान रचा है। इसके तहत अगस्त, 2021 में 1,118 किलो प्रति टन का नया रिकॉर्ड किया जो जनवरी, 2021 में दर्ज 1,122 किलो प्रति टन से कहीं कम है।
उच्च प्रबंधन ने दी शाबासी
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अगस्त, 2021 माह में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इन विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का परिणाम है।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई में अवैध गुमटीयो पर कार्रवाई की जा रही है वहीं अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है! जबसे निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने विशेष दस्ता का गठन किया है। अवैध कब्जा, अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ मुहिम तेज हुई है! विशेष दस्ता में नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरी, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू एवं सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू को शामिल किया गया है! विशेष दस्ता के गठन के बाद से अब तक दर्जनों कार्रवाई भिलाई निगम क्षेत्र में की जा चुकी है! विशेष दस्ता की टीम शहर में घूम-घूम कर कार्रवाई कर रही है! इसी के तहत जोन क्रमांक दो वैशाली नगर क्षेत्र में कुरूद कोहका रुंगटा कॉलेज जाने वाले मुख्य मार्ग पर चार अवैध गुमटीयो को हटाया गया तथा वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर भगवा चौक के मुख्य मार्ग से दो अवैध गुमटी एवं दो अवैध अतिक्रमण को हटाया गया! मांस, मछली का व्यवसाय करने के लिए भगवा चौक के पास बांस, बल्ली लगाकर अवैध अतिक्रमण करते हुए व्यवसाय किया जा रहा था, टीम जब निरीक्षण में पहुंची तो बांस-बल्ली को हटाते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई! इस प्रकार शहर में विशेष दस्ता द्वारा निगरानी रखी जा रही है! जहां भी अवैध अतिक्रमण, अवैध कब्जा एवं अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिल रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही हो रही है! गुमटी हटाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान विशेष दस्ता के बालकृष्ण नायडू, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, तोडफ़ोड़ दस्ता के कन्हैया यादव, वाहन चालक मानसिंह, चैतू, गौकरण एवं राजेंद्र मौजूद रहे!
दुर्ग / शौर्यपथ / जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा वार्षिक आमसभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के ताम्रध्वज साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष कमल किशोर साहू, जिला साहू संघ बेमेतरा के अध्यक्ष रामकुमार साहू, जिला साहू संघ कवर्धा के अध्यक्ष शीतल साहू एवं जिला साहू संघ बालोद के अध्यक्ष किशोरी लाल साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निगम मंडलों में नियुक्त किए गए सदस्यों अश्वनी साहू , अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग, जगदीश दीपक सदस्य कृषक कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन झुमुक साहू, सदस्य श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन विजय साहू , सदस्य सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ शासन एवं हरीश साहू एल्डरमैन नगर पालिक निगम दुर्ग का सम्मान किया गया।
आम सभा के प्रारंभ में अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने वर्ष 2020.21 में जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा किए गए कार्यों सहित आगामी वर्ष के कार्य योजनाओं से सम्मानित सदस्यों को अवगत कराने के साथ ही आमसभा में विचारार्थ विषय जिन पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाना था, के संबंध में सदस्यों को अवगत कराने के साथ ही जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के एकीकृत नियमावली के परिपालन में आ रहे समस्याओं सहित दुर्ग जिला में पारदर्शी व समान न्याय व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमावली परिपालन मार्गदर्शिका तैयार की गई है।
उक्त मार्गदर्शिका में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने विशेषकर मृतक संस्कार एवं विवाह संस्कार के संपादन में वर्तमान परिदृश्य में उत्पन्न हो रहे विसंगतियों को दुरुस्त करने एवं सामाजिक पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने बाबत व्यवस्था नियमावली परिपालन मार्गदर्शिका में दी गई है का वाचन कर सम्मानित सदस्यों से नियमावली परिपालन मार्गदर्शिका स्वागत उद्बोधन के संबंध में विचार एवं संशोधन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए खुले मंच पर चर्चा पश्चात नियमावली परिपालन मार्गदर्शिका को अंतिम स्वरूप प्रदान कर सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
केवल अगस्त माह में ही लगभग 13 हजार मरीजों का हुआ ईलाज
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा शहरी गरीबो को उनके मुहल्ले बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रारंभ किये गये जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का अच्छा प्रतिसाद् मिल रहा है । खासकर कोरोनाकाल के बाद इस योजना के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है । इसका आंकलन अगस्त माह में लाभान्वित मरीजों से किया जा सकता है । नगर निगम एवं एम.एम.यू. डॉक्टरर्स एवं स्टॉफ के संयुक्त प्रयास से अगस्त माह में कुल 96 केम्प लगाकर लगभग 13,000 मरीजो को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर इस योजना से लाभान्वित किया गया । जिसमें 24 प्रतिशत पुरूष, 39 प्रतिशत महिला एवं 37 प्रतिषत् बच्चे शामिल है। योजना अंतर्गत चिन्हांकित स्थानो पर प्रतिदिन 04 केम्प आयोजित की जाती है। नवम्बर 2020 से प्रारंभ होकर अगस्त 2021 तक दुर्ग शहर में ही 979 शिविर का आयोजन कर 56,735 मरीजों का ईलाज किया जा चुका है । आवष्यकतानुसार मौसमी बिमारी - मलेरिया, डेंगू एवं पीलिया का भी निशुल्क ईलाज किया जा रहा है । योजना अंतर्गत अब-तक 800 से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है । निकाय द्वारा वार्डो में विषेष शिविर का आयोजन कर 1100 से अधिक किषोरी बालिकाओं का एच.बी. जांच तथा विद्यालयों में माह अगस्त में 4,800 से अधिक बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
दुर्ग / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया गया है जिसका शुभारंभ आज नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने महिला जागृति शिविर ब्राह्मण पारा वार्ड 32 से किया। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रचिता नायडू के मार्गदर्शन महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, विधुत विभाग प्रभारी भोला महोबिया और महापौर ने किशोरी बालिकाओ की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा विटामिन ए की खुराक बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही कुपोषण से भी बच्चों की रक्षा करता है। विटामिन ए की कमी से बच्चों में बीमारी एवं मृत्यु दर की सम्भावना बढ़ जाती है। इसलिए नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक जरूर पिलानी चाहिए।कार्यक्रम में कुपोषित बच्चो को पोषण टोकरी वितरण कर प्रतीकात्मक रूप से बच्चो को सुपोषित करने की मुहिम की शुरुवात की गई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर के सभी वार्ड कुपोषण मुक्त रहें। कार्यक्रम के मौके पर श्रीमती सुधा तिवारी,पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामली राय चौधरी को प्रशस्त्ति पत्र से सम्मान किया गया तथा कोरोना वारियर्स के रूप में श्रीमती मितिहारी चौहान और पर्यवेक्षक श्रीमती छाया सिंह का सम्मान किया गया। मौके पर मौजूद थे जैन भवन उपध्यक्ष महेंद्र पाटनी,अमोल जैन,तानिष जैन,चेतन जैन,चंद्रप्रकाश के अलावा विद्या ताम्रकार,दीप्ति शुक्ला,अनिता सिंह और अन्य मौजूद थे।