August 08, 2025
Hindi Hindi

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 542/12021 धारा-302 भादंवि के प्रकरण में प्रार्थी संतोष सिन्हा पिता अनुज राम सिन्हा उम्र 50 साल साकिन तुलसीपुर राजनांदगाव द्वारा थाना कोतवाली उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 सितंबर 2021 को सुबह लगभग 7 बजे प्रार्थी के बेटे मृतक हरिश सिन्हा पिता संतोष सिन्हा उम 22 साल साकिन तुलसीपुर का आरोपी उमेश उर्फ दादू उर्फ आर्यन सोनवानी पिता नरेश सोनवानी उम्र 19 साल साकिन तुलसीपुर के साथ पुराने वाद-विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो रहा था।
आरोपी उमेश उर्फ दादु उर्फ आर्यन सोनवानी द्वारा मृतक हरिश सिन्हा की हत्या की नियत से अपने घर जाकर एक स्टील चाकू लाकर अचानक मृतक हरिश सिन्हा के सीने में मारकर हत्या कर दिया और फरार हो गया। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम पश्चात उक्त धारा में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विरेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना कोतवाली की पुलिस टीम उक्त घटना में संलिप्त आरोपी की पता-तलाश कार्यवाही त्वरित कर, घटना स्थल से फरार आरोपी उमेश उर्फ दादु उर्फ आर्यन सोनवानी पिता नरेश सोनवानी की तलाश हेतु संपूर्ण तुलसीपुर क्षेत्र की नाकाबंदी, घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू जप्त किया गया व घटना के समय आरोपी द्वारा पहना हुआ खुन से लथपथ कपड़ा वजह सबूत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।

० थाना बसंतपुर ने किया तीन फरार बदमाशों को गिरफ्तार
० घटना दिनांक से लगातार थे फरार

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पिछले कुछ दिनों से शहर में आशीष पाण्डया और उसके साथियो का लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा था व लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा था। थाना बसंतपुर में भी विभिन्न अपराधो में इन आरोपीयो की संलिप्तता प्रथम दृष्टया आयी बढ़ते अपराधों को संवेदनशीलता से लेते पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम तथा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवागंन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बसंतपुर आशिर्वाद रहटगावकर के नेतृत्व में बदमाशों को त्वरित गिरफ्तार करने टीम गठित की गई। आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे।
आशीष पाण्डया कभी रायपुर तो कभी बिलासपुर लगातार जगह बदल-बदल कर रह रहा था। अंततः पुलिस की लगातार घेराबंदी और पीछा करने से पस्त बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों आशीष पाण्डया पिता स्व. उज्जवल पाण्डया उम्र 26 साल साकिन प्रभात नगर थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 200/2021 धारा 294, 365, 307, 201, 34 के आरोपी था। वहीं बिट्टू उर्फ कमरान खान पिता निरू खान उम्र 22 साल साकिन शांति नगर गली नंबर 1 चिखली, उदय प्रकाश देवता पिता एचपी देवता उम्र 26 साल साकिन 18 एकड पुलिस लाईन थाना कोतवाली जिला राजनादगांव जो कि अपराध क्रमांक 321/2021 धारा 294, 323, 506, 147, 384 भादंवि के आरोपीगण को थाना बसंतपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डॉ. अनुराग झा के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र एवं स्टॉफ के द्वारा ग्राम भ्रमण एवं टाउन भ्रमण के दौरान गंडई में जुआ खेलने वाले आरोपियों बुधारू टंडन पिता ननकू टंडन उम्र 35 साल, कैलाश मारकडे पिता पूरन मारकडे उम्र 18 साल, कमलेश धृतलहरे पिता चैनदास उम्र 38 साल, प्रमोद मारकंडे पिता रमेश उम्र 19 साल, रंजीत धृतलहरे पिता नरेश उम्र 22 साल, अजय रात्रे पिता महेशदास उम्र 27 साल साभी निवासी वार्ड 8 रावणपारा गंडई, कोमल रात्रे पिता भरत रात्रे उम्र 24 साल, खुमन मिचें पिता गीताराम मिर्चे दोनों निवासी वार्ड नंबर 9 महामाईपारा गंडई के कब्जे से नगदी रकम 11050 रूपये तथा सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी हेमंत सेन पिता शत्रुहन सेन उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 9 पठानपारा गंडई के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 1000 रूपये, लोचन कुमार पिता घासीराम यादव उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 13 टिकरीपारा गंडई के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 900 रूपये कुल जुमला 12950 रूपये जप्त कर अपराध क्रमांक 156/2021 धारा 13 जुआ एक्ट, अपराध 157/2021, 158/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।

० ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने शिविर लगाने के दिए निर्देश
० राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने 11 सितम्बर को होगा लोक अदालत का आयोजन
० खाद की जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
० कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी लोक सेवक के रूप में कार्य करते है और उन्हें आम नागरिकों के कार्यों को तत्परतापूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों की जिम्मेदारी अधिक से अधिक आम जनता के प्रति है। जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारी नियुक्ति आम नागरिकों की सुविधा के लिए हुई है। उनके साथ हमारा व्यवहार मर्यादित और सम्मानजनक होना चाहिए। राजस्व के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण का कार्य विधि में प्रक्रियाधीन है। सभी प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी का विभिन्न तरह के कार्य करने होते है। इसके दृष्टिगत राजस्व कार्यों के अलावा शासन की अन्य योजनाएं सुराजी ग्राम योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, वन, कृषि, उद्यानिकी तथा अन्य विभागों के कार्य करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहुंच ग्राम स्तर के अंतिम छोर के व्यक्तियों तक होना चाहिए। राजस्व अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने शिविर लगाएं। इसके अंतर्गत राजस्व से संबंधित कार्य, आवेदन, मुआवजा राशि का वितरण सहित अन्य कार्य समय पर करें।
उन्होंने खाद की जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव के सरपंच सचिव तथा नागरिकों से चर्चा कर कार्यों की जानकारी लें। उन्होंने ग्राम स्तर पर शिविर लगाने रोस्टर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, मध्यान्ह भोजन, गौठान सहित अन्य विभागों के कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जिले में यूरिया खाद उपलब्ध हो गया है। एक दो दिन में खाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने धान खरीदी के लिए केन्द्रों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि लोक सेवा गारंटी संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए व्हाट्स एप नंबर 9343599434 जारी किया गया है। इसे सभी तहसीलों लोक सेवा केन्द्रों चस्पा करें। विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी लगाएं। उन्होंने गिरदावरी कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी फिल्ड में जाकर कार्य करें। इसी आधार पर धान खरीदी कार्य किया जाता है। गुणवत्ता के साथ सावधानीपूर्वक कार्य करें। गिरदावरी में नक्शा से स्थल का मिलान जरूर करें। उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सभी अधिकारी राजस्व संबंधी प्रकरण, नामांतरण, बंटवारा, आय, जाति, निवास तथा अन्य प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करें। इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना तथा अन्य पिछड़ा वर्ग गणना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नरवा योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। सभी एसडीएम नरवा सुधार कार्य की समीक्षा करें।
कलेक्टर सिन्हा ने राजस्व के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने क निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ गिरदावरी प्रगति रिपोर्ट, नवीन राजस्व ग्राम निर्माण, अनसर्वेड ग्रामों का अभिलेख निर्माण की प्रगति, नामांतरण पंजी की जानकारी, विवादित नामांतरण प्रकरण, अविवादित नामांतरण प्रकरण, विवादित बंटवारा प्रकरण, अविवादित बंटवारा प्रकरण, सीमांकन प्रकरण, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरण, नजूल भू-भाटक की राशि वसूली, व्यपवर्तन प्रकरणों का निराकरण, व्यपवर्तन भू-भाटक वसूली, भू-अर्जन प्रकरण एवं मुआवजा भुगतान राशि, लोक सेवा के लंबित प्रकरण, फसल क्षति वितरण राशि, असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि व आंधी तूफान से हुई फसल क्षति, व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र, सामुदायिक वनाधिकार पत्र, सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति, फसलवार बीज भण्डारण एवं वितरण की जानकारी, उर्वरक भण्डारण की प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा ने गिरदावरी के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में डीजे एवं गणेश पंडाल समितियों, मंडलों की शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में ली गई, जिसमें कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के आदेश क्रमांक 3298/सांलि./2021 राजनांदगांव दिनांक 25 अगस्त 2021 के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल के तहत आगामी गणेश उत्सव को मनाये जाने हेतु समिति सदस्यों से आह्वान किया गया। निर्देशों के उल्लघंन करने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के संबंध में बताया गया उक्त बैठक में पंडालो के आकार भीड एवं विसर्जन समय साउंड सिस्टम की सीमितता पर विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम मुकेश रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, विभिन्न गणेश उत्सव समिति सदस्य एवं डीजे एवं साउंड संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / आकाश महिला एवं विद्यार्थी कल्याण संस्थान लाल बहादुर नगर की ओर से राजनांदगांव जिले गौरव बढ़ाने वाली पर्वतारोहियों चंद्रशेखर सिंह जादौन, कु. गुंजन सिन्हा, कुः दीपशिखा सिन्हा, विभा धनकर को सम्मानित किया गया। इन बालिकाओं ने विगत दिनों हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा यूनान पिक के अंतर्गत 20000 फीट की ऊंचाई पर पहंुचकर भारतीय तिरंगा लहराया था। देश में राज्य का नाम ऊंचा किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य पुष्पलता वैष्णव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सोन कुमार सिन्हा, मोटिवेशनल स्पीकर पूना राम सिन्हा, पत्रकार बंधु दिनेश निषाद, अभिलाष देवांगन, तिलक मंडावी, मुज़्जम्मिल खान, सूरज लहरे उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात संस्थान के अध्यक्ष पुष्पा सिन्हा सचिव पुष्पा मुकेश सिन्हा एवं सदस्यों द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्यातिथि जिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय मे विभिन्न चुनौतियों के बीच में दोनों बालिकाओ ने यूनान चोटी में फतह हासिल किया जो कि युवाओं के लिए प्रेरणा देगी और मुख्यातिथि ने बताया कि किसी को आगे बढ़ने के लक्ष्य को साधना जरूरी है। उन्होंने साहसी बालिकाओं का सम्मान किया तथा संस्थान को धन्यवाद दिया एवं पर्वतारोहियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
वही मोटिवेशनल स्पीकर पुनाराम सिन्हा ने अपने अंदाज में विद्यार्थियों व श्रोताओं का उत्साहवर्धा किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा ने संबोधित किया। पर्वतारोहियों ने द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अपने संघर्ष को लोगों के बीच रखा। संस्था के सचिव पुष्पलता सिन्हा कहा कि हमे आगे बढ़ते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में पर्वतारोहियों के परिवार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बहुत विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षा धनेश सिन्हा ने किया तथा आभार एवं धन्यवाद धरम सिन्हा ने किया।

कबीरधाम / शौर्यपथ / आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम बोड़ला में आयोजित विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की प्रदेश मंत्री एवं जिला पंचायत कबीरधाम मि सभापति भावना बोहरा ने कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
भावना बोहरा ने कहा कि देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। युवाओं के बौद्धिक विकास और शिक्षित भारत के निर्माण में अध्यापकों की भूमिका अहम होती है। यह सराहनीय है कि कैसे कोरोना संकट में भी शिक्षकों द्वारा शिक्षा का सफर जारी रहा। आज हमारे शिक्षक देश व प्रदेश के विकास हेतु हर क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहें हैं। एक अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्योंकि वह ही उन छात्रों को तैयार करते हैं जो भविष्य में उस समाज के नागरिक बनने वाले हैं। अतः शिक्षकों की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि एक शिक्षक सिर्फ हमें हमारी पढाई का ज्ञान ही नहीं बल्कि जिंदगी में काम आने वाली शिक्षा भी भरपूर देते हैं। सही वक्त पर हमें समझा कर हमें गलत करने से रोकते हैं। एक शिक्षक बच्चे का पूरा व्यक्तित्व को सुधारते हैं। तभी एक छात्र सही माईने में पढाई में ही नहीं बल्कि जीवन में आगे बढ़ता है। एक शिक्षक अपने छात्रों की तकलीफ समझ कर उसका सही हल देता है। वह बच्चे को इस प्रकार महसूस करवाते हैं कि चाहे जिंदगी में कोई भी परेशानी हो उनके पास हर वक्त कोई है जिनसे वे बात कर सकते हैं। एक शिक्षक एक अच्छे दोस्त के समान है।
गुरू जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग होते हैं। हम बचपन से लेकर आख़िरी वक्त तक सीखते हैं। हमारी सबसे पहली गुरू माँ होती है। हमारे यहाँ गुरू को ब्रह्मा, विष्णु, महेश और परम्ब्रह्म के रूप में स्वीकार किया गया है। आज हमारे शिक्षक कठिन दौर से भी गुजर के छात्रों के जीवन मे ज्ञान का प्रकाश प्रज्ज्वलित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहें हैं। हमारे व्यक्तित्व को बनाने, हमें अपने पैरों पर खड़े होने की हिम्मत, हमें अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने का मार्ग और जीवन में एक अच्छा व्यक्ति बनने की सीख हमें हमारे शिक्षकों से ही मिलती है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी गुरुजनों को प्रणाम करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित करती हूं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर जी, जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ वर्मा जी, कवर्धा के पूर्व विधायक सियाराम साहू जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशीराम दुबे जी,शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

कवर्धा / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा जगदलपुर के चिंतन शिविर में प्रदेश के मुखिया एवं मंत्री मंडल के सम्बन्ध में दिए गए बयान के बाद पुरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का भाजपा प्रभारी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फैला हुआ है और जगह जगह इसके विरोद में डी पुरंदेश्वरी का पुतला दहन कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा है . 5 सितम्बर 2021 को जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के नेतुत्व मे जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है
सिग्नल चौक कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुये कंग्रेस पार्टी एवं राज्य कांग्रेस सरकार के मंत्री मंडल को लेकर किये गए अशोभनीय/ अमर्यादित बयान को वापस लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
उक्त कार्यक्रम में कवर्धा जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवँशी ,मुकुंद माधव कश्यप ,ईश्वर शरण वैष्णव ,राजकुमार तिवारी ,दुखहरण सिह ठाकुर ,कृष्णा नामदेव ,अजहर खान ,गोरेलाल चन्द्रवँशी ,पीताम्बर वर्मा ,चोवा साहू ,आकाश केशरवानी ,बलराम चन्द्रवँशी ,सहित सेकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे

कबीरधाम / शौर्यपथ / कुकदूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार सूचना प्राप्त हुआ कि एक लाल रंग के मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति जो संदिग्ध अवस्था में दिख रहे हैं। तथा उनके पास एक प्लास्टिक का मटमैला रंग का बड़ा थैला हैं, जो किसी अवैध वस्तु का परिवहन कर रहे हैं, प्रतीत हो रहा है, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा उक्त संदेहियों के पता तलाश में टीम रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा परसेलखार से कामठी मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की बारीकी से चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान एक लाल रंग का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जे.जी. 2591 में सवार दो व्यक्ति आए जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा रोक कर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उनके पास रखें थैले को चेक करने पर चार प्लास्टिक के पीले रंग के जरीकेन मिले जिसे गवाहों के समक्ष खोलकर देखने पर उसमें महुआ शराब भरा मिला जिस पर दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी .1 दिनेश कुमार पिता लाला राम निषाद उम्र 33 वर्ष,.2 सतीश कुमार पिता बसंत निषाद उम्र 29 वर्ष दोनों साकिन मोतीपुर थाना पंडरिया के रहने वाले बताए तथा अवैध कच्ची महुआ शराब को अधिक धन प्राप्त करने की नियत से कामठी की ओर ले जाकर बिक्री करने हेतु परिवहन करना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 91/2021 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1,800/ रुपये तथा परिवहन में उपयुक्त लाल रंग का हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी. 09 जे.जी. 2591 कीमती 40,000/ रुपये कुल जुमला कीमती 41,800/ रुपये को कब्जे पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कवर के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उपनिरीक्षक चिंताराम देशमुख, प्रधान आरक्षक 298 डोमन बंजारे, आरक्षक 59 दूजराम, आरक्षक 144 दिनेश धुर्वे, सहायक आरक्षक 383 शिवचरण यादव, का सराहनीय योगदान रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)