
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् 29 अगस्त 2021 को मुखबीर सूचना पर शिकारीमहका-हालेकोसा रोड, गौटियाटोला के पास ग्राम शिकारीमहका में नाकाबंदी किया गया। नाकेबंदी के दौरान वाहन कमांक सीजी-04-3819 का चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। उक्त वाहन को चेक करने पर 5 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 पौवा देशी दारू संतरी महारष्ट्र निर्मित कीमती 15600 रूपये मिला उक्त शराब एवं कार को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। ततपश्चात् अज्ञात कार चालक के विरूद्ध अपराध कमांक .224/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। 30 अगस्त 2021 को उक्त कार चालक एवं वाहन स्वामी का पता तलाश किया गया, जिस पर आरोपी चंदन सिंह यादव पिता सहजराम यादव उम्र 26 साल एवं शेरसिह सेवता पिता स्व. बसंत सेवता उम्र 23 साल दोनों निवासी ग्राम बम्हनी चारभाठा थाना छुरिया से पुछताछ करने पर उक्त शराब एवं वाहन को अपना बताये। आरोपगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक मनोज साहू, आरक्षक डेरहुराम कुंजाम, रोहित मंडावी, असवन वर्मा का विशेष योगदान रहा।
रिसाली / शौर्यपथ / रूआबांधा साप्ताहिक बाजार के दिन होने वाले जाम से निपटने रिसाली निगम प्लानिंग कर रहा है। शनिवार को निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक रूआबांधा समेत आस पास के क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य मार्ग के किनारे फल ठेला व नास्ता गुमटी लगाने वालों को चेतावनी दी। भ्रमण के दौरान निगम अधिकारियों ने प्रतिबंधित पॉलीथीन को जब्त किया।
निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्पष्ट कहा कि व्यापार बाधित करना नहीं बल्कि व्यवस्थित करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने दुर्ग-उतई मार्ग पर रूआबांधा क्षेत्र में शनिवार को लगने वाले जाम को देख सड़क किनारे ठेला-पसरा लगाने वालों से बात की। आयुक्त ने सख्त शब्दों में कहा कि अगर वे जुर्माना से बचना चाहते है तो वे सड़क किनारे व्यापार न करे। अन्यथा निगम एक्ट के तहत कर्मचारी सड़क बाधा करने के तहत जुर्माना वसूल करेंगे। इस दौरान आयुक्त के साथ नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गंदगी देख ली क्लास
रूआबांधा साप्ताहिक बाजार देखने के बाद आयुक्त छत्तीसगढ़ सब्जी मंडी व काली मंदिर के निकट लगने वाले बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान आयुक्त ने गंदगी देख अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में रोज का रोज कचरा उठाए। अन्यथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रात्रिकालीन सफाई का लिया जायजा
साप्ताहिक बाजार देखने के बाद आयुक्त रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त ने बीएसपी मार्केट रिसाली समेत आजाद मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने अपनी मौजूदगी में कचरा उठवाया।
बीएसपी के साथ होगी चर्चा
आयुक्त ने इस दौरान टाउनशिप क्षेत्र की जानकारी भी ली। उन्होंने बीएसपी के जमीन पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार और टाउनशिप की सफाई व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करने बीएसपी के अधिकारियों के साथ बैठक करने निर्देश दिए।
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में निवासरत अफगानिस्तान, बंग्लादेश एवं पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदाय (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, फारसी व ईसाई) के व्यक्तियों को नागरिकता अधिनियम के तहत् नागरिकता पंजीयन/ देशीयकरण प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु अब दुर्ग जिले में प्रक्रिया व कार्यवाही प्रारंभ की गई है। भारत सरकार द्वारा जिले में निवासरत ऐसे लोगों के नागरिकता पंजीयन के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
आवश्यक शर्तें- अफगानिस्तान, बंग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, फारसी व ईसाई) समुदाय के ऐसे व्यक्ति जिनके माता-पिता अविभाजित भारत में जन्में हो तथा जो 7 वर्ष से अधिक समय से भारत में रह रहे हों। साथ ही आवेदन तिथि से 12 माह पूर्व तक विदेश यात्रा न किया हो। भारतीय नागरिक से विवाह करने वाले ऐसे अल्पसंख्यक जो 7 वर्ष से अधिक समय से भारत में रह रहे हों। भारत की नागरिकता प्राप्त करने वालों के नाबालिक पुत्र, पुत्रियां, भारत की नागरिकता प्राप्त करने वालों के बालिक पुत्र-पुत्रियां, ऐसे बालिक आवेदक जो 12 वर्ष से निवासरत हों। ऐसे व्यक्ति नागरिकता पंजीयन हेतु वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज- आवेदन के साथ शपथ पत्र, पासपोर्ट, वीसा की छायाप्रति, स्थानीय निवास के गारंटर का शपथपत्र, माता-पिता के जन्म संबंधी जानकारी, 100 रूपए का चालान के साथ आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन एवं दस्तावेज का एक सेट नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन जमा करने के बाद पुलिस एवं आई.जी. से चरित्र सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त कर आगे की कार्यवाही की जावेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में प्राप्त इस आवेदनों पर सुनवाई की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में 27 एवं 28 अगस्त को नोडल अधिकारी द्वारा आवेदनों का सुनवाई कर कार्यवाही की जा रही है।
मुंगेली / शौर्यपथ / जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली के सहायक ग्रेड-01 श्री रामस्वरूप यादव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री एस आर लहरे, सूचना सहायक ग्रेड-01 श्री राजेश नेताम, श्री संतोष कुमार कोरी और श्री कोमल देवांगन ने शॉल और श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर सहायक संचालक श्री लहरेे ने कहा कि श्री यादव सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी है। वे अपने कार्यो के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर रहे और अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निभाया है।
श्री लहरे ने श्री यादव के सेवानिवृत्त होने पर उनके सुदीर्घ स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह को श्री प्रमोद पाठक, श्री सुशील शुक्ला, जयकुमार ताम्रकर और श्री टीकाराम साहू ने भी संबोधित किया और श्री यादव के उज्जवल एवं दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर मिलऊ यादव, श्री गुड्डू यादव, श्री फलित जांगड़े, श्री समीर टंडन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नंदराम यादव ने किया।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / डोंगरगांव ब्लॉक में मेजर ध्यान चंद जी की पुण्यतिथि में ब्लॉक डोंगरगांव के राष्ट्रिय युवा स्वयं सेवको के द्वारा ब्लॉक के अलग-अलग ग्रामों में विभिन्न खेलों का अयोजन किया गया, जिसमें ग्राम टप्पा में गोलाफेंक, ग्राम विचारपुर नवागांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुनेश्वरी साहू के सहयोग से रस्सी कूदो प्रतियोगिता, ग्राम दर्रा बाँधा में रस्सी खीचो प्रतियोगिता एवं ग्राम करमतरा, कुतुलबोड भांठा गाँव, मरेठा नवागाँव, सिर्रा एवं तेन्दुनाला में कबड्डी, आलु दौड़, बैडमिंटन, खुर्सी दौड़, व्हालीबाल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी हिस्सा लेकर अपना प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं। जितने वाले युवा मंडल और प्रतिभागी को एक एक मोमेंटो ग्राम के पदाधिकारी व वरिष्ठजनो के करकमलों से प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम डोंगरगांव ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक धनंजय साहू एवं पेनुका साहू के महत्वपूर्ण योगदान से संपन्न हुआ।
राजनादगांव / शौर्यपथ / शहर में आये दिन हो रहे चोरी के अपराधों पर प्रतिबंध लगाने एवं आरोपी को पकडऩे के लिये पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के दिये दिशा निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन एवं निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के दिये दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली चेतन सिंह चंद्रकार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, जो कि 30 अगस्त 2021 को मुखबीर से सूचना मिला की चिखली रमन बाजार में कसाई पारा राजनांदगांव निवासी समीर कुरैशी चोरी की गाड़ी बेचने ग्राहक तलाश करते घुम रहा है।
मुखबीर सूचना पर तत्काल मौके पर पहूचा जो कि समीर कुरैशी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़कर साथ में रखे वाहन के संबंध जो बताया कि मोटर सायकिल स्कूटी मास्टेरियों काला रंग को 25 दिन पहले अपने साथी (अपचारी बालक) के साथ मिलकर पुराना बस स्टैंड से चोरी करना एवं मोटर सायकिल हीरो स्प्लेण्डर को सीजी 08-एस 5140 को 2 माह पूर्व अपने दोस्त (अपचारी बालक) के साथ कांकेतरा से चोरी करना बताया।
आरोपी समीर कुरैशी पिता यामीन कुरैशी उम्र 24 साल निवासी कसाई पारा थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव एवं अपचारी बालक के विरूद्ध इस्तागाश क्रमांक 08/2021 धारा 41 (1+4)/379 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी समीर कुरैशी को न्यायिक रिमांड उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर, उनि टोहन लाल साहू, सउनि रविशकर पैकरा, प्रधान आरक्षक नंदकुमार फरदिया, आरक्षक राजकुमार बजारा, आरक्षक प्रियशील जागृत, आरक्षक चंद्रशेखर प्रेमी, आरक्षक नेमकरण जंघेल, आरक्षक भुनेश्वर कंवर का महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका रहा है।
बलौदाबाजार / शौर्यपथ / आम स्वास्थ्य समस्याओं की तरह ही मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को समझना और उनका निराकरण करना बहुत जरूरी है। मानसिक रोग से जूझ रहे किसी भी व्यक्ति की समस्या को कोई सही समय पर समझ ले, तो यह उस व्यक्ति के जीवन को बदलने के लिए काफी मददगार साबित होता है। कुछ ऐसा ही बलौदाबाजार की मितानि ने भी किया है। मितानिन की सूझबूझ के कारण जंजीर में जकड़ी हुई गांव की एक मानसिक रोगी रूबी (परिवर्तित नाम) को ना सिर्फ जंजीरों से आजादी मिली है, बल्कि उसके मानसिक रोग का उपचार भी हुआ। रूबी अब स्वस्थ्य हो रही है और जल्द ही दांपत्य जीवन में प्रवेश भी करने वाली है।
पिता और बड़े भाई की मृत्यु से आहत रूबी हुई मानसिक रोगी - 19 वर्षीय रूबी (परिवर्तित नाम) पांच भाईयों की इकलौती बहन है। इस बारे में स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक अंजनी साहू ने बताया "रूबी जब 4 साल की थी, तभी उसकी मां का देहांत हो गया था। मां के देहांत के बाद उसके पिता और बड़ा भाई उसे बहुत लाड़- प्यार करते थे। लेकिन 2016 में उसके पिता की भी मृत्यु हो गई और पिता की मृत्यु के 4 माह बाद ही बड़े भाई भी चल बसे। पिता और बड़े भाई की मृत्यु के बाद से रूबी धीरे-धीरे मानसिक रोगी होने लगी। वह असामान्य व्यवहार करने लगी। 10 वीं की पढ़ाई भी वह पूरा नहीं कर सकी तथा परिजनों और बाहरी लोगों से आसामान्य व्यवहार करने लगी। कुछ साल के बाद जब रूबी की स्थिति और बिगडऩे लगी तो उसकी आक्रामकता को देखते हुए परिजन उसे लोहे की जंजीर से बांधकर रखने लगे थे। लगभग सात माह जंजीरों से बंधने के बाद उसे मुक्त कराया गया। रूबी के ठीक होने से उसके घरवाले भी बहुत खुश हैं।
अक्टूबर 2020 में ग्राम स्वास्थ्य समिति बलौदाबाजार की बैठक हुई जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा हुई। इसी दौरान बलौदाबाजार से 8 किमी. दूर ग्राम पंचायन खैंदा की रहने वाली मानसिक रोगी रूबी ( परिवर्तित नाम) जिसको उसके परिवार वालों द्वारा लोहे के जंजीर में उसे बांधकर कमरे में रखने की जानकारी मिली। बैठक में उपस्थित मितानिन कौशिल्या व बिंदा ने जैसे ही यह सुना उन्होंने रूबी को उस स्थिति से निजाद दिलाने की ठान ली। इसके बाद मितानिन ने रूबी (परिवर्तित नाम) को जंजीर से आजाद कराने के लिए परिवार वालों को समझाकर रूबी को जंजीर से मुक्त कराया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज कराने की समझाईश परिवार वालों को दी। परंतु अत्यंत गरीब परिवार ने इलाज कराने में असमर्थता जाहिर की। इसके बाद ग्राम स्वास्थ्य समिति की मदद से रूबी को जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक से नि:शुल्क इलाज करवाया गया।
इनकी मदद से मिला नया जीवन- रूबी को जंजीरों से मुक्ति दिलाने और समाज में मानसिक रोग के प्रति जन जागरूकता लाने के कार्य में मितानिन कौशल्या, बिंदा, मंधेश्वरी, मीना, कल्याणी एवं मितानिन प्रशिक्षिका कीर्तन का विशेष सहयोग रहा है। विशेषकर रूबी को नया जीवन दिलाने में तो मितानिन ने न सिर्फ इलाज करवाया है, बल्कि रूबी के परिवार को अनाज और आर्थिक मदद भी पहुंचाई है।
अब रूबी पहले से बेहतर हैढ्ढ परिवार के लोग बहुत खुश हैं और मितानिन को धन्यवाद दे रहे हैं। रूबी के घर वाले अब उसकी शादी करवाना चाहते हैं। इस बारे में डॉ. राकेश कुमार प्रेमी मनोचिकित्सक (एनएमएचपी) ने बताया रूबी सिजो सिजोफ्रेनिया रोग से ग्रसित थी। उसकी स्थिति और पारिवारिक परिवेश को जानकर उसका इलाज किया गया। अभी वह काफी ठीक है और सामान्य हो गई है। हालांकि अभी भी उसकी दवा चल रही है मगर अब वह सामान्य लोगों की भांति व्यवहार करने लगी है।
दिखे आसामान्य व्यवहार तो दिखाएं मनोरोग विशेषज्ञ को- डॉ. राकेश कुमार प्रेमी मनो चिकित्सक (एनएमएचपी) ने बताया जिले में मानसिक रोग को लेकर लोगों में जागरूकता आई है और मानसिक बीमार व्यक्तियों को इसका लाभ भी मिल रहा है। जागरूकता की वजह से ही रूबी को समय पर इलाज मिला।"डॉ. प्रेमी ने बताया किसी भी व्यक्ति का असामान्य व्यवहार,असामान्य सोच और बर्ताव उस व्यक्ति के मानसिक रोगी होने का संकेत हो सकता है। ऐसे व्यक्तियों को फौरन मनोचिकित्सक, काउंसलर के संपर्क में लाना चाहिए ताकि उनका इलाज शुरू हो सके।मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण को ध्यान में रखते हुए बलौदाबाजार के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक नि:शुल्क पहुंचाई जा रही हैंढ्ढ साथ ही इलाज के दौेरान मरीज की पहचान भी गुप्त रखी जाती है।"
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सिन्हा ने एजेण्डावार विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे में सीआईटी, ट्रांसपोर्ट नगर एवं बायपास मार्ग में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
फरहद चौक में हाई-मास्क लाईट लगाने एवं निश्चित मार्ग का निर्धारण डिवाईडर आदि के लिए नगर निगम तथा मेडिकल कालेज के पास सर्विसलेन बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। शहर में आवारा मवेशियों को रोड से हटाने नगर निगम के काऊकेचर का उपयोग करें। शहर में अवैध पार्किंग के लिए नगर निगम तथा पुलिस के संयुक्त दल का गठन कर कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि मोहारा पुल तथा खैरागढ़ मार्ग में सड़क किनारे झाडिय़ों की साफ-सफाई होनी चाहिए। उन्होंने शहर में अवैध होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने कार्य करें। हाई स्पीड गाडिय़ों की रफ्तार को कम करने के लिए लगातार कार्रवाई करें।
आरटीओ प्रभारी यशवंत यादव ने शहर में ब्लैक स्पाट की पहचान, होर्डिग्स, सड़कों पर यातायात संकेतक चेतावनी सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश रावटे, यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम जैतपुरी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव में बाजे गाजे के साथ झांकीयां निकाली गई। लोगों ने मटकी फोड़ते नाचते गाते हुए रैली निकाली वही सुबह से मंदिरों में रात के समय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए । लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालु सुबह से पहुंचे थे इसके अलावा लोगों ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर जन्माष्टमी मनाई। जैतपुरी के यादव पारा ,गोटीया पारा, बैगा पारा,महामाया पारा ,सड़क पारा में भी दही हांडी और कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दही हांडी फोड़ की गई इस मौके पर जैतपुरी सहित आस-पास कि गांव में भी दही फोडी छोड़ी गई। और भव्य झांकी के साथ ही गांव का भ्रमण किया ।
राधा कृष्ण मंदिर होते हुए झांकी पूरे गांव के सभी वार्डों में घुमाई गई। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए थे। अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए। मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों ने घरों में झूला सजाया। मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर विशेष तैयारी की गई थी सुबह भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक कर भोग चढ़ाया गया वही गांव के राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा के रूप में नजर आए इस मौके पर युवा संगठन व यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
युवा संगठन के अध्यक्ष व (सरपंच)डॉ घनश्याम यादव ,उपाध्यक्ष, ऋषि राजपूत ,महामंत्री राकेश ,राजपूत उप महामंत्री ,देवेंद्र राजपूत ,कोषाध्यक्ष पिंटू यादव, मीडिया प्रभारी देव यादव, पप्पू यादव धनसिंग ,यादव,धनंजय यादव सुखराम यादव, राकेश यादव ,सुखनंदन यादव ,जय करण यादव ,घनाराम राजपूत, लवलेश राजपूत ,भूषण वर्मा, नरेंद्र राजपूत, चेतन दास ,रवि राजपूत, विजय ,श्रीराम राजपूत, देवनारायण, दिलहरन ,देवानंद यादव ,महेंद् लहरें,शरवन, जलेश्वर ठेकादार, राम दास मानिकपुरी कोटवार अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।