
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
अकाल होने पर किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रुपए देने के फैसले से किसानों को राहत : भाजपा ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत : राजेंद्र साहू
दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा ऐतिहासिक फैसला है। यह राशि चार किस्तों में किसानों को मिलेगी। अकालग्रस्त किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा से एक बार फिर साबित हो गया है कि हर स्थिति में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां किसानों को लगातार राहत देने वाले फैसले कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने आय दोगुना करने का वादा करने के बाद किसानों को सिर्फ छलने का काम ही किया है। किसानों की आय दोगुना करना तो दूर, केंद्र सरकार ने कृषि उपकरण, कीटनाशक दवाईयां, रासायनिक खाद, डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। अनाज के समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार ने मामूली वृद्धि की है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
राजेंद्र ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा किसानों की हमदर्द बनने का दावा करती है। सच ये है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 माह से दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी करना तो दूर उनसे बात तक नहीं की है। बहुत से किसान इस आंदोलन के चलते शहीद हो गए। केंद्र सरकार की ओर से न तो उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, न शहीद किसानों के परिजनों से मिलने गए। न संवेदना व्यक्त की गई।
राजेंद्र ने कहा कि पंडवानी कलाकार पुनाराम निषाद और मदन निषाद की जीवनी पाठ्यपुस्तक में प्रकाशित करने के मुख्यमंत्री के फैसले से एक बार फिर साबित हो गया है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार सर्वहारा वर्ग का सम्मान करती है। वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार अपने खास मित्रों को लाभ पहुंचाने की नीयत रखकर योजनाएं बनाती है।
राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा अकाल की स्थिति में 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा कर ग्रामीण स्वावलंबन और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने एक और कदम बढ़ाया है। इस निर्णय से एक बार फिर साबित हो गया है कि भूपेश है तो भरोसा है। छत्तीसगढ़ के किसानों और आम जनता की ओर से इस निर्णय के लिये राजेंद्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार विपदा की हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। जिन किसान भाईयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो-कुटकी, अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है। चाहे उत्पादन हो अथवा न हो, उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रुपये की सहायता देगी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड़ 9000 रुपये के मान से मदद दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडवानी कलाकार स्वर्गीय श्री पुनाराम निषाद और नाचा-गम्मत कलाकर स्वर्गीय श्री मदन कुमार निषाद के जीवनी को प्रकाशित किए जाने की घोषणा की और इस संबंध में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी को पुरखों के योगदान की जानकारी प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की भावनाओं, परंपराओं, तीज-त्यौहारों एवं मान्यताओं का सम्मान और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अब भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की मदद देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को 1 सितंबर से पंजीयन कराने का भी आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण मछुआ समाज की आराध्य श्रीमती बिलासा देवी के नाम पर किया गया है। मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे मत्स्य कृषकों और मछुआरों को किसानों के समान शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की सुविधा मिलने लगी है। किसानों के समान रियायती दर पर मत्स्य कृषकों को बिजली एवं मछली पालन के लिए तालाबों एवं जलाशयों को निशुल्क पानी मिलेगा।
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद ने मछली पालन को कृषि का दर्जा देने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा देवी के नाम पर किए जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समाज की ओर से आभार जताया।
मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ तथा बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ तथा बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और वर्तमान में डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग की। मुख्यमंत्री बघेल ने चर्चा उपरान्त इसमें 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की सहमति दी। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, आयुक्त परिवहन टोपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त देवव्रत सिरमौर उपस्थित थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 16 जुलाई 2018 से ‘प्रक्रम यात्री वाहनों’ (नगर वाहनों को छोड़कर) के यात्री किराए की दर में वृद्धि की गई थी। उस समय वर्ष 2018 में डीजल का मूल्य प्रति लीटर 69.20 रूपए था। तत्पश्चात् 1 मई 2021 की स्थिति में डीजल का मूल्य 89.10 रूपये प्रति लीटर हो गया है। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए उनकी मांग पर विचार उपरान्त राज्य में यात्री किराया में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के लिए सहमति दी।
मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात के दौरान संरक्षक छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ तथा सभापति नगरपालिक निगम रायपुर प्रमोद दुबे सहित बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने यात्री किराया में बढ़ोत्तरी की मांग करते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और अन्य उपकरणों की कीमत में वृद्धि के कारण राज्य में बस संचालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अतएव यात्री किराया में बढ़ोत्तरी किया जाना न्यायसंगत होगा ताकि राज्य में आम जनता की सुविधा के लिए सभी बसों का सुव्यवस्थित रूप से संचालन हो सके। राज्य में यात्री किराया में बढ़ोत्तरी किए जाने की सहमति पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया गया।
प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ तथा बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सर्वश्री सैय्यद अनवर अली, नेवी गरचा, नरेंद्र पाल सिंह, अब्दुल कदीर, रमेश शर्मा, शिवरत्न गुप्ता, चंपालाल साहू, शेषनारायण कसार, मोहम्मद अकरम खान, गुरूचरण सिंह होरा, रईस अहमद शकील, आशीष पाण्डेय, अशोक जैन, अनिल पुसदकर, भावेश अग्रवाल, अहमद सोलंकी, विनीत लुनिया, ललित लोधी, प्रकाश राठौर, बॉबी गरचा, जसविंदर सिंह, अमित शर्मा, मंगतू यादव, सैन्नुद्दीन सोलंकी, हफीज वारसी आदि उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / थाना मोहन नगर दुर्ग में स्थित अप्सरा टॉकीज के पास प्रातः 8:00 एक महिला प्रातः घूमते घूमते अपने घर जा रही थी तभी ठगो ने उस महिला को टारगेट किया और कहा कि मैं आपको भगवान के दर्शन कराता हूं तभी महिला उसके बातो के झांसे में आ गई और बोली की ठीक है आप मुझे भगवान के दर्शन करवा दीजिए तभी ठगो ने कहां की आप अपने मंगलसूत्र व कानों में जो बालिया हैं उसे उतारकर अपने हाथ में रखिए और अपने हाथों को सामने रखिए महिला को अपने हाथों में अपने जेवरात रखते नहीं जम रहे थे तभी ठगो ने इसका फायदा उठा लिया और बोला कि यह झोले में आप अपना पूरा सामान रख दीजिए और फिर कहने लगा कि अब अपने आंखें बंद करिए और हाथों को सामने रखिए और 40 कदम चलिए तभी ठगी करने वाले वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। ठगी की खबर चलते ही महिला ने तुरंत थाना मोहन नगर में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपी की तलाश में जुटी दुर्ग पुलिस की साइबर टीम,सीएसपी की टीम व् मोहन नगर की टीम ।
दुर्ग। शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ में इस साल कम बारिश हुई है. प्रदेश के 12 जिलों में सूखे के आसार है. प्रदेश में सामान्य से 13 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जोकि हमारे किसानों के लिए चुनौती बनी हुई है।
अभी सूखे की बात केवल आशंका है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आशंका पर भी अपनी तैयारी कर ली है। आज उन्होंने घोषणा किया है कि यदि बारिश कम होने पर प्रदेश के किसानों की फसल खराब होती है तो प्रति एकड़ 9000 की दर से सहायता राशि दी जाएगी।
जहां एक तरफ देश का किसान फसल खराब होने पर अपने बीमा राशि के लिए दर-बदर भटकता है लेकिन बीमा का प्रीमियम पटाकर भी उसे उसके नुकसान की पूरी भरपाई नहीं मिल पाती।
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के किसान ने एक किसान पुत्र को अपना मुखिया बनाया है और जिम्मेदारी सौंपी है। जो खुद किसानों की प्रीमियम है, उनका बीमा है, उनका इंश्योरेंश है। जो केवल घोषणाओं पर ही काम नहीं करते बल्कि हर आने वाली चुनौती को सहर्ष स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ के ढाल बनकर खड़े होते हैं।
आज किसानों के माथों पर शिकन आने से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायता राशि की घोषणा कर दी यही कारण है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने मुखिया पर निःसंदेह भरोसा जताती है
कोराेना काल में जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया, उन्हें सरकार पढ़ाएगी
दुर्ग जिले का जो भी ऐसा बच्चा होगा जो आवेदन नहीं किया है वे अभी भी आवेदन कर सकते हैं
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना काल में जो बच्चे बेसहारा हो गए हैं। जिनके माता-पिता की जान चली गई है। ऐसे बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना संजीवनी साबित हो रही है। ऐसे बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठा रही है। प्रदेश सरकार इन बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगी।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने महतारी दुलार योजना शुरू कर बेसहार हो चुके बच्चों के लिए बहुत ही सराहनीय पहल की है। ऐसे बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएंगी। कोरोना महामारी ने कई घरों को उजाड़ दिया। कई बच्चों से उनके माता पिता को छिन लिया। ऐसे में इन बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए हमारे प्रदेश सरकार ने माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक बड़ी और सराहनीय पहल की है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि हमारे दुर्ग में ऐसे कई बच्चे है। इन बच्चों की शिक्षा दिक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार उठा रही है। इसके लिए अबतक 867 बच्चों ने आवेदन किया है। सभी आवेदन करने वाले बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रहेंगी। वे बच्चे जहां पहले जिस स्कूल में पढ़ रहे थे। वे बच्चे उसी स्कूल में पढ़ते रहेंगे। स्कूल का फीस हमारी प्रदेश सरकार वहन करेगी। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो भी बच्चे है। सभी को सरकार की इस योजना का लाभ मिले। इसके लिए हम प्रयास रत हैं।
अभी भी कर सकते हैं आवेदन
भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि इस विषय पर उनकी शिक्षा अधिकारी दुर्ग प्रवास सिंह बघेल से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अबतक जितने बच्चे आवेदनक किए है। उनका आवेदन एक्सेप्ट कर लिया गया है। इसके अलावा अभी यदि कोई बच्चा छूट गया होगा। तो वे अभी भी आवेदन कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि कोरोना की वजह से जिस भी बच्चे के पिता या माता का निधन हुआ है। उन्हें प्रदेश सरकार की इस महतारी दुलार योजना का लाभ मिले।
छात्र वृत्ति भी देगी सरकार
विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता बच्चों को हमारी प्रदेश सरकार शासकीय तथा निजी शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा देगी। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश की प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इसके अलावा स्कूल शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन, व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रशिक्षण कोचिंग की सुविधा भी देगी।
काेरोना महामारी ने कई मासूमों के सिर से उनके माता-पिता का छाया छिन लिया है। यह बहुत ही दुखद घड़ी है। कोरोना महामारा के रोकथाम के लिए हमने कई प्रयास किए। लेकिन इन सब के बाद भी इस महामारी ने जिन मासूमों को बेसहारा कर दिया है। उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए हम और हमारी सरकार हमेशा उनके साथ है। हमरा प्रयास है कि हम इन बच्चों के माता-पिता की तरह उनकी भविष्य और शिक्षा दिक्षा की पूरी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा सकें और आगे भी निभाएंगे।
देवेंद्र यादव विधायक भिलाई नगर
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
डॉ महंत ने कहा मैंने अपने जीवन में श्री कृष्ण के उपदेश और पांच मंत्र–पहला मंत्र, शान्त और धैर्य स्वभाव रखकर काम करना। दूसरा मंत्र, साधारण जीवन। तीसरा मंत्र, कभी हार न मानना। चौथा मंत्र, दोस्ती निभाना। पांचवा मंत्र, माता-पिता का हमेशा आदर करना इसे कृष्ण जी ने आत्मसात किया है। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा। उन्होंने ही अर्जुन को धर्म और अधर्म के बारे में ज्ञान दिया था। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को समस्त गीता का बोध ज्ञान करवाया था, गीता में जीवन का समस्त ज्ञान समाया हुआ है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के तीनो मंडल नवागढ़, मारो व खंडसरा की सामूहिक अर्थात अनुसूचित जाति मोर्चा की नवागढ़ विधानसभा स्तरीय कार्यसमिति की बैठक जायसवाल धर्मशाला में हुई। जिसमें भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दयावन्त धर बांधे, मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु रॉय व तोपसिंह टंडन, जिला उपाध्यक्ष डॉ. जगजीवन खरे, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महामंत्री मिंटू बिसेन व सुरेश साहू सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए. जहाँ तीनो मंडल में नवनियुक्त पदाधिकारियों का भाजपा का गमछा पहनाकर सम्मान किया गया.
जिला महामंत्री दीवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सेवा के लिए राजनीति करते हैं। कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों की सेवा में जुट जाएं क्योंकि भाजपा का नारा है सेवा ही संगठन है। उन्होंने खा कि हमें अपने कार्यों की खुद से समीक्षा करनी चाहिए कि हमारा संगठन किस स्थिति में है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की हर समाज में स्वीकार्यता बढ़ी है। जहां दूसरे दल अनुसूचित जाति समाज को सिर्फ एक वोट बैंक समझकर उनका उपयोग कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा समाज के खिलाफ खड़े हो रहे असामाजिक लोगों के खिलाफ आवाज उठा रही है।
दयावत बांधे ने केंद्र सरकार द्वारा 7 वर्षों के कार्यकाल से अजा वर्ग के लोगों के घरों में शौचालय, उज्जावला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर व चूल्हा, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक इलाज, जनधन खाते के अंतर्गत सीधा राशि मुहैया कराने, गरीब परिवारों को कोरोना संकटकाल में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से निशुल्क अन्न, किसान सम्मान निधि, देश में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को दिए गए छात्रवृत्ति में 5 गुना वृद्धि किए जाने की प्रशंसा किया.
देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि संगठित होकर समाज के प्रति कार्य करना ही मोर्चा का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका मोर्चा के प्रदेश, जिला, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की होती है। जब संगठन मिलकर किसी समाज के लिए कार्य करें तो उसका विकास होने से कोई नहीं रोक सकता। मधु रॉय ने कहा कि हमें संगठन का विस्तार करना है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक मोर्चा को पहुंचाना है। डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड काल में हमारे कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन कार्य किए हैं। लेकिन कार्य अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमें अपने समाज के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करवाना है। संचालन गिरेन्द्र महिलांग ने किया.
इस अवसर पर अमिता बघेल, दिलीप नवरंग. मोहन बघेल, अनुज दिवाकर, राजकुमार देशलहरा, रामखिलावन बघेल, नेमिराज सोनवानी,कामता प्रसाद बंजारे, चैन साहू, सरिता कुम्भकार, कांति सोनकर, महेश टंडन, कपिल बंजारे, बिनो सोनकर,फूलचंद साहू, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, अश्वनी साहू, रोशन भारती, सुभाष महिलांग, रमाकांत रॉय, विमल घृतलहरे, बबलू बांधे, काल्विन जोशी, तोपचंद बंजारे, धर्मराज खांडे, तनु दीवान सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
राजनांदगांव / शौर्यपथ / संस्कारधानी नगरी के हृदय स्थल में प्रतिष्ठापित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य स्वरूप में मनाए जाने की परंपरा पिछले लगभग 8 दशकों से चली आ रही है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर को भव्य फुलों की झांकी से सजावट पर भगवान के अलौकिक दर्शन का अवसर आम भक्त जनों एवं माताओं-बहनों को प्राप्त होगा।
श्री सत्यनारायण मंदिर के समिति के महोत्सव प्रभारी राजेश शर्मा, पवन लोहिया, श्याम खंडेलवाल, लक्ष्मण लोहिया, राजेश अग्रवाल एवं सुरेश अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री सत्यनारायण मंदिर को अद्भुत एवं भव्य स्वरूप में सजावट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस वर्ष कोलकाता के फुलो की सजावट के साथ रंग-बिरंगी विद्युत सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। जन्माष्टमी उत्सव के शुभ अवसर पर सुप्रसिद्ध धनिया पंजीरी, पंचामृत, मक्खन, केला, खीरा का प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से श्री हरि सत्संग भजन मंडल के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष विष्णु लोहिया एवं कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने संस्कारधानी नगरी की धर्म प्रेमी माता-बहनों एवं बंधुओं से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान के अलौकिक दर्शनए साज सजावट तथा सुमधुर भजनों का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।