August 08, 2025
Hindi Hindi

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले में लगातार मिल रही यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने कहा है कि किसानों को परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्हें निधारित मूल्य में खाद उपलब्ध होना चाहिए। उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे द्वारा छुरिया विकासखंड में जिले की टीम को भेजकर यूरिया को अधिक दाम पर बेचने वाले निजी विक्रय परिसर पर छापामारी की कार्रवाई की गई। छुरिया के मेसर्स-सिद्दीकी कुरैशी कृषि केन्द्र में अधिक दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत मिलने पर सहायक संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर व टीम द्वारा विभाग के कर्मचारी को किसान बनाकर विक्रय परिसर में भेजकर यूरिया के विक्रय मूल्य को पता किया गया। जिसमें यूरिया 600 रूपए प्रति बैग कीमत में देने की बात निजी विक्रेता द्वारा किया गया। उसी मौके पर टीम द्वारा दबिश देकर मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, बिल वाउचर नहीं रखने तथा किसानों को बिना रसीद व बिना पौश मशीन के मनमाने कीमत पर यूरिया विक्रय करने का दोषी पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित मेसर्स के गोदाम में रखे यूरिया 70 बोरी को उर्वरक गुण (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्ड 4 (ब)-5 एवं 8 के उल्लंघन पाये जाने के फलस्वरूप जप्ती कर सुर्पुदगी किया गया एवं प्रकरण को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत् कार्रवाई हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड छुरिया ग्राम गैंदाटोला में मेसर्स-साहू कृषि केन्द्र में रिकार्ड संधारण एवं कीटनाशी अनुज्ञप्ति में स्रोत प्रमाण पत्र के बिना कीटनाशकों का विक्रय किये जाने के कारण आदान सामग्रियों का जप्ती कर सुर्पुदगी की गई।
उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे ने निजी अनुज्ञप्तिधारियों से अपील की है कि किसानों के हित में वर्तमान आवश्यकतानुसार निर्धारित मूल्य पर ही यूरिया एवं अन्य खाद का विक्रय करें। जिससे किसान वित्तीय नुकसान व परेशानी से बच सके। यदि निजी अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध उर्वरक काला बाजारी जैसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी अनन्य शुभकामनाएं दी है तथा नागरिकों को भारतीय संस्कृति से जुड़े इस पर्व को अपूर्व उमंग-उल्लास-उत्साह के साथ मनाये जाने की अपील की है। उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए भक्ति आराधना के इस पर्व को परंपरागत रूप से मनाने तथा भगवान श्री कृष्ण के आदर्शो का अनुशरण करने का आव्हान किया है।
निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती सुनीता अशोक फडनवीस, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुराहाटे, राजेश गुप्ता चम्पू, वरिष्ठ सभापति अब्दुल समद खान, कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, ऋषि शास्त्री, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे व अमीन हुड्डा, पार्षदों एवं निगम पार्षदों एवं नामांकित पार्षदगणों ने नागरिकों को इस प्रसंग पर अपनी शुभकामनाएं दी है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / निगम सीमाक्षेत्र में विज्ञापन बोर्ड एवं होर्डिग्स लगाने नगर निगम द्वारा विधिवत कार्यवाही की जाती है। जिसमें एडवरटाइजर्स शासकीय स्थलों में विज्ञापन हेतु निविदा के माध्यम से एवं निजी स्थलों पर विज्ञापन हेतु निगम में पंजीकृत एडवरटाइजर्स को छग विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 के तहत विज्ञापन की अनुमति दी जाती है एवं नियमानुसार स्थलों का आबंटन कर विज्ञापन शुल्क जमा कराया जाता है। जिनका प्रतिवर्ष नवीनीकरण की राशि जमा कर नवीनीकरण किया जाता है। नवीनीकरण की राशि जमा नहीं करने पर नियमों के तहत नोटिस जारी किया जाता है। इसी कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 08 एडवरटाइजर्स को नवीनीकरण की राशि जमा कराने नोटिस जारी किया गया है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि एडवरटाइजर्स को नियमानुसार विज्ञापन हेतु स्थलों का आबंटन किया गया है। नियमों के तहत ही इन्हे राशि जमा कर नवीनीकरण कराया जाना है, किन्तु कुछ एडवरटाइजर्स के द्वारा नवीनीकरण की राशि निगम कोष में जमा नहंी कराई गयी है। इसके लिये उन्हें निगम के लाईसेस विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के उपरांत भी 8 एडवरटाइजर्स शीतला एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, प्रतीक एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, इंद्रधनुष एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, एनबी प्रिंटर्स राजनांदगांव, सिद्धी विनायक आर्ट एंड एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, एएसए एडवरटाइजर्स रायपुर, विनायक एडवरटाइजर्स रायपुर, यूनी एडवरटाइजर्स रायपुर द्वारा नवीनीकरण की राशि जमा नहंी कराई गयी है। जिसके लिये इन्हें तीन दिन के अंदर नवीनीकरण की राशि जमा कर नवीनीकरण कराने अंतिम नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस उपरांत राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित एडवरटाइजर्स को छ0ग0 विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 के तहत ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित की होगी। उन्होंने सभी एडवरटाइजर्स को नवीनीकरण की राशि जमा कराकर नवीनीकरण कराने की अपील की है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / 11 जून 2021 को प्रार्थीया द्वारा थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक वर्ष पूर्व इसकी पहचान प्रमोद सिंह उर्फ विनोद पिता भारत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी खण्डूपारा श्री टाकिज के पास डोंगरगढ़ से किराये के मकान का किराया वसूल करने के दौरान राजनांदगांव में हुई, जिसके बाद आरोपी द्वारा पीड़िता के भोलेपन का फायदा उठाकर एवं शादी करने की झांसा देते हुये नवंबर 2020 से लगातार शारीरिक शोषण किया, जिसके फलस्वरूप प्रार्थिया गर्भवती हो गयी। पीड़िता द्वारा शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया और झांसा देता रहा। पीड़िता द्वारा थाना बसंतपुर में रिपोर्ट लिखाने पर प्रमोद सिंह उर्फ विनोद सिंह फरार हो गया और लगातार कई माह से फरार था। महिला संबंधी अपराधंो को संवेदनशीलता से लेते पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम तथा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवागंन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर आशीर्वाद रहटगावकर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 217/21 धारा 376 (2) एन भादंवि के आरोपी प्रमोद सिंह उर्फ विनोद पिता भारत सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन खण्डुपारा श्री टाकिज के पास डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। आरोपी के घर में लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। 11 जून 2021 से गिरफ्तारी के डर से फरार था, जिसकी पता-तलाश लगातार जारी था।
पुलिस की भारी दबाव के चलते आरोपी जमशेदपुर भाग गया था, जो 25 अगस्त 2021 माननीय न्यायालय मे सरेंडर करने उपस्थित आया, जिसे बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया और पुलिस रिमांड बाद आरोपी को 27 अगस्त 2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

० राज्य के मानसिक रोगियों की होगी पहचान, किया जाएगा उपचार

राजनांदगांव / शौर्यपथ / हर वर्ष की तरह 10 सितंबर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस बार विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम क्रिएटिंग होप थ्रु एक्शन (कर्म से उम्मीद जगाना) निर्धारित की गयी है।
इस दिवस के उपलक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 6 से 11 सितंबर तक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डॉ. प्रियंका शुक्ला मिशन संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़ की ओर से राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों पत्र जारी किया गया है जिसमें आत्महत्या रोकथाम के लिए जन.जागरूकता बढ़ाने की बात कही गयी है।

विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह में होंगे यह कार्यक्रम
पत्र में कहा गया है कि विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के दौरान सभी जिलों में जन जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस दौरान मुख्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से ग्रस्त मरीजों की पहचान की जायेगी और उनको उपचार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों में सोशल मीडिया की भी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी, इसके लिए जिंदगी चुने विजेता बनें की थीम पर हैशटैग अभियान और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही आत्महत्या रोकथाम संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, पम्पलेट वितरण, बैनर, पोस्टर जागरूकता कार्ड, बैठक एवं रेडियो जिंगल्स आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इन कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के महत्वपूर्ण विडियो एवं फोटोग्राफ भी संकलित किये जायेंगे एवं उनको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से साझा किया जाएगा।

आत्महत्या का प्रयास करने वालों की होगी पहचान
विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के दौरान विशेष रूप से ऐसे मानसिक रोगियों की पहचान की जायेगी जो आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। पहचान करने के उपरांत ऐसे लोगों को मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। साथ ही उनका उपचार भी शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से ग्रस्त लोगों की भी पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

रायपुर /शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ जैव विविधता से परिपूर्ण राज्य है। यहां के कुल भौगोलिक क्षेत्र 44 प्रतिशत वनों से घिरा है। यहां पर प्रचुर मात्रा में वनोपज पाए जाते हैं। राज्य सरकार 52 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी कर रही है। छत्तीसगढ़ के जिस जिले मे ंजो लघु वनोपज ज्यादा पाए जाते हैं, वहां राज्य सरकार उस लघु वनोपज के प्रसंस्करण केंद्र विकसित कर रही है, ताकि उससे अन्य उत्पाद बना कर विक्रय किया जा सके। इस कड़ी में राजनांदगांव जिले में बहुतायत में पाए जाने वाले लघु वनोपज महुआ के लिए प्रसंस्करण यूनिट बनाए गए हैं। जहां पर महुआ से बने विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे है।
छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने सेमरा स्थित फूड पार्क में आयोजित ट्राईफेड के वनधन सम्मेलन 2021 कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के वन धन केन्द्र कौरीनभाटा (महुआ प्रसंस्करण केन्द्र) को लघु वनोपज के वैल्यू एडेड श्रेणी में उत्कृष्ट उत्पाद निर्माण के लिए सम्मानित किया था।
राजनांदगांव जिले के प्रसंस्करण केन्द्र में महुआ से बने स्वादिष्ट उत्पाद महुआ स्क्वैश (शरबत), महुआ आरटीएस (जूस), महुआ चटनी, महुआ चिक्की, महुआ लड्डू एवं सूखा महुआ उपलब्ध है। प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, आयरन एवं कैल्शियम से भरपूर महुआ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। प्रोसेसिंग यूनिट में जामुन चिप्स भी बनाया जा रहा है, जो प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन ए एवं सी से भरपूर है और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। महुआ के उत्पाद मार्केट में एवं दुर्ग मार्ट संजीवनी विक्रय केन्द्र में भी उपलब्ध है। राजनांदगांव जिले में स्थानीय लघु वनोपज की उपलब्धता के अनुसार वन धन केन्द्र में महिला स्वसहायता समूह द्वारा वेरायटी में उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इस केन्द्र के माध्यम से जनसामान्य को पौष्टिक प्रोडक्ट स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है, वहीं समूह की महिलाएं भी आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं। महुआ प्रसंस्करण केन्द्र में बने पौष्टिक लड्डू शीघ्र ही मानपुर क्षेत्र में सघन सुपोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाएंगे।

प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क खून जांच और मिलेगी दवाईयां
नवीन मेडिकल कॉलेज कांकेर, कोरबा और महासमुंद को जल्द स्टेब्लिश करने अधिकारियों को निर्देश
डेंगू से बचाव के लिए जल-ठहराव और गंदगी के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील

रायपुर / शौर्यपथ / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव और उपचार के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री सिंहदेव आज अपने निवास कार्यालय में विभागीय काम-काज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में राजधानी रायपुर सहित अन्य जगहों में फैल रहे डेंगू के प्रकरणों कीे रोकथाम और बचाव के लिए जल ठहराव, गंदगी के प्रति लोगों में जन-जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीजों का एलिजा टेस्ट किया जाए। प्रभावित इलाकों के अस्पतालों में डेंगू के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मददेनजर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और आक्सीजन और वेन्टीलेटर की उपलब्धता के साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक तैयारी रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सभी उपकरणों की साफ-सफाई और रख-रखाव पर ध्यान दिया जाए। बैठक में वायरोलॉजी व हमर लैब की स्थापना और आयुष्मान एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के उचित क्रियान्वयन के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीनेशन की पहले डोज के साथ-साथ दूसरा डोज लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार से समन्वय कर पर्याप्त वैक्सीन की सप्लाई के लिए मांग की जाए। उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लगा चुके लोगों में इम्यूनिटी बना रहे इसलिए निर्धारित समय-सीमा में दूसरे डोज लगाने पर भी जोर दिया।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने नए चिकित्सा महाविद्यालयों कांकेर, कोरबा और महासमुंद में सभी जरूरी आवश्यक व्यवस्था करने के साथ ही इन महाविद्यालयों में स्वशासी समिति का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन महाविद्यालयों में नेशनल मेडिकल कांउसिल के निरीक्षण और शैक्षणिक स्टॉफ भर्ती के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभाग में डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि के रिक्त पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही इन पदों की भर्ती विभागीय अथवा एजेंसियों के माध्यम से किया जाएगा।
बैठक में मंत्री सिंहदेव ने बताया कि विभाग द्वारा ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है कि आगामी छह माह में प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क खून जांच हो। प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में ही खून जांच कराने वालों का सैम्पल लिया जाएगा और विभाग के माध्यम से वाहनों द्वारा सैम्पल जांच के लिए खून जांच केन्द्रों में पहुंचाया जाएगा। जांच के बाद उसकी रिपोर्ट ऑनलाईन भेज दी जाएगी। इसके अलावा मरीजों के ओपीडी पर्ची में डॉक्टरों द्वारा लिखी गई सभी दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के दुर्गम और दूरस्थ अंचलों में भी आवश्यकता के अनुरूप ब्लड बैंकों की स्थापना करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव श्रीमती शहला निगार, विशेष सचिव सी.आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉपोरेशन के प्रबंध संचालक कार्तिकेय गोयल, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त सहित मेडिकल कॉलेज कांकेर, कोरबा और महासमुंद के अधिष्ठाता उपस्थित थे।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्य शासन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर 30 अगस्त सोमवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश में सभी देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, रेस्टोरंेट-बार, होटल-बार, क्लब आदि बंद रहेगी।
वाणिज्य कर विभाग महानदी नवा रायपुर से आज जारी आदेश के अनुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा की कोई भी दुकान, हॉटल, रेस्टोरंेट, क्लब आदि में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवधि में मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लाईसेेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भंडारण पर सख्ती से रोक रहेगी। प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों, संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल को मदिरा के अवैध परिवहन तथा विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल सुश्री उइके ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भागवद् गीता के माध्यम से मानव को जीने की सही राह दिखाई। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश जनमानस के लिए युगों-युगों से पथ प्रदर्शक रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी प्रासंगिक है। यह हमें कर्म एवं ज्ञान का पथ दिखाता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)